Maharashtra : बाढ़ से प्रभावित गांव में 300 परिवार चार दिन से खाना पकाने में असमर्थ
महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के एक गांव में करीब 300 परिवार ऐसे हैं, जो पिछले चार दिन से खाना पकाने में असमर्थ हैं, क्योंकि बाढ़ के कारण उनके खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी सामान नष्ट हो गये हैं।
05:50 PM Jul 13, 2022 IST | Desk Team
महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के एक गांव में करीब 300 परिवार ऐसे हैं, जो पिछले चार दिन से खाना पकाने में असमर्थ हैं, क्योंकि बाढ़ के कारण उनके खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी सामान नष्ट हो गये हैं।असाना नदी के निकट हुई जबरदस्त बारिश के कारण हिंगोली जिले के वासमत तालुक के कुरूंदा गांव तथा आसपास के इलाके में शनिवार और रविवार को बाढ़ आ गयी।संपर्क करने पर स्थानीय राजस्व अधिकारी ने बताया कि बाढ़ का पानी अब कम हुआ है और प्रभावित लोगों में से प्रत्येक को सहायता के तौर पर पांच-पांच हजार रुपये दिये जायेंगे।
कुरूंदा के सरपंच राजू इंगोले ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बाढ़ का पानी गांव के 1100 से अधिक घरों में प्रवेश कर चुका है, जिसकी वजह से ग्रामीणों के अनाज और अन्य सामान बर्बाद हो गये हैं।उन्होंने बताया कि हालांकि, बाढ़ का पानी अब कम हो गया है, लेकिन गांव और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि गांव में करीब 150 घर गिर गये हैं ।उन्होंने बताया कि शुरुआत में ग्राम पंचायत ने लोगों के बीच खाद्य पदार्थ का वितरण करवाया, लेकिन यह काम अब एक गैर-सरकारी संगठन के माध्यम से किया जा रहा है।
इंगोले ने बताया, ‘‘गांव में अब भी 200 से 300 परिवार ऐसे हैं जो अपना खाना बनाने में असमर्थ हैं, क्योंकि उनका अनाज और अन्य सामान बाढ़ में तबाह हो चुके हैं।राजस्व अधिकारी ने बताया कि कुरूंदा गांव और आसपास के इलाके में करीब 14 हजार हेक्टेयर भूमि में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे फसल को नुकसान पहुंचा है और 162 पशु इसमें बह गये हैं।
उन्होंने बताया कि प्रशासन को बाढ़-प्रभावित लोगों के लिए आसपास के स्कूलों में अस्थायी आश्रय स्थल बनाने पड़े।संपर्क करने पर वासमत के तहसीलदार अरविंद बोलंगे ने बताया, ‘‘बाढ़ का पानी कम हो गया है, लेकिन इलाके में बारिश जारी है। बाढ़ प्रभावित लोगों में से प्रत्येक के खाते में आज ही पांच-पांच हजार रुपये जमा किये जायेंगे ।
Advertisement
Advertisement