Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Maharashtra Assembly Election: कांग्रेस ने 23 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी

03:51 AM Oct 26, 2024 IST | Pannelal Gupta

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 23 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। अब तक पार्टी 71 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। चुनावी राज्य महाराष्ट्र में विपक्षी महागठबंधन ‘महाविकास अघाड़ी’ में सीट बंटवारे की कवायद सुलझा लेने के बाद पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी करने का दौर लगातार जारी है। महाराष्ट्र कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इसमें 23 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।

प्रत्याशियों के नाम

महाराष्ट्र कांग्रेस ने भुसावल (एससी) से राजेश मानवटकर, जलगांव (जामोद) से स्वाति संदीप वाकेकर, अकोट से महेश गंगे, वर्धा से शेखर प्रमोद बाबू शेंडे, सावनेर से अनुजा सुनील केदार, नागपुर दक्षिण से गिरीश पांडव और कामठी से सुरेश यादवराव भोयर, भंडारा (एससी) से पूजा ठवकर, अर्जुनी-मोरगांव (एससी) से दलीप बंसोड और आमगांव (एसटी) से राजकुमार पुरम को उम्मीदवार बनाया है।

Advertisement

इसके अलावा रालेगांव से वसंत पुरके, यवतमाल से अनिल मंगुलकर, अरनी(एसटी) से जितेंद्र मोघे, उमरखेड़ (एससी) से साहेबराव कांबले, जालना से कैलास गोरंट्याल, औरंगाबाद पूर्वी से मधुकर देशमुख, वसई से विजय गोविंद पाटिल, कांदिवली पूर्वी से कालू भदेलिया, चारकोप से यशवंत सिंह, सायन कोलीवाड़ा से गणेश कुमार यादव, श्रीरामपुर (एससी) से हेमंत ओगले, निलंगा से अभय कुमार सालुंखे और शिरोल से गणपतराव पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है।

48 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

बता दें कि कांग्रेस ने इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने 48 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। अब तक पार्टी ने अपने 71 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। 85-85 फॉर्मूले के तहत अब पार्टी को सिर्फ 14 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करनी है। महाराष्ट्र में विपक्षी महागठबंधन ‘महाविकास अघाड़ी’ में शामिल तीन प्रमुख पार्टियों ने विधानसभा चुनाव में अपने 85-85 उम्मीदवार उतारने का फॉर्मूला तय किया। इसमें कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं।

288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार सत्ता में है। प्रदेश में सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है, वहीं मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Advertisement
Next Article