Maharashtra: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकात
राज्यसभा के पूर्व सदस्य और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को यहां राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। राजभवन ने एक बयान में कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी।
05:56 PM Dec 18, 2022 IST | Desk Team
राज्यसभा के पूर्व सदस्य और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को यहां राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। राजभवन ने एक बयान में कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी।
Advertisement

इस मुलाकात से एक दिन पहले विपक्षी महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के घटक दलों और अन्य दलों ने छत्रपति शिवाजी महाराज तथा समाज सुधारक महात्मा फुले एवं सावित्रिबाई फुले का ‘अपमान’ करने को लेकर कोश्यारी को पद से हटाने की मांग करते हुए एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार के खिलाफ मुंबई में ‘हल्ला बोल’ मार्च निकाला था। एमवीए में शिवसेना (उद्धव ठाकरे समूह), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस शामिल है।

Advertisement
जानकारी के मुताबिक यह बैठक इसलिए मायने रखती है कि स्वामी ने पहले सोलापुर जिले की मंदिर नगरी पंढरपुर में एक गलियारा (कॉरिडोर) बनाने की महाराष्ट्र सरकार की योजना का कथित रूप से विरोध किया था। सरकार ने काशी विश्वनाथ परियोजना की तर्ज पर विठ्ठल और रुक्मिणी मंदिर के आसपास कॉरिडोर निर्मित करने का प्रस्ताव किया है। हालांकि, इस परियोजना के लिए शहर में कुछ धार्मिक व आवासीय ढांचों को ध्वस्त करने की जरूरत है, जिसका कुछ वर्ग विरोध कर रहा है। पंढरपुर मंदिर में सालाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसके चलते सरकारी मशीनरी और पुलिस बल पर काफी दबाव पड़ता है। कॉरीडोर का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराना है।
Advertisement