महाराष्ट्र : CM उद्धव ठाकरे के घर के पास BJP नेता की गाड़ी पर भीड़ ने किया हमला, ट्विटर पर साझा किया वीडियो
महाराष्ट्र में एक भाजपा नेता पर कल शाम को हमला किया गया है। यह हमला उस समय हुआ जब बीजेपी नेता मोहित कंबोज मुंबई में शादी समारोह से लौट रहे थे।
मैं और मेरी पार्टी बीएमसी में भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं : भाजपा नेता
भाजपा नेता ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, मैं एक शादी समारोह में शामिल होने गया था और घर लौटे समय मेरी गाडी कलानगर इलाके में रोड सिग्नल पर रुक गई । उन्होंने कहा, वहां अचानक सैकड़ों लोगों की भीड़ ने मेरी गाडी पर हमला कर दिया कर उसके शीशे तोड़ दिए। ट्वीटर पर साझा की गई वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी लोगों को पीछे हटने के लिए लिए कहते नजर आ रहे हैं। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। हमले के बाद कंबोज ने कहा, मैं इस तरह की आक्रामकता से डरने वाला नहीं हूं, क्योंकि मैं और मेरी पार्टी बीएमसी में भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं।
हाल ही में बाटे थे लाउडस्पीकर
बता दें कि जहां भाजपा नेता पर हमला हुआ वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का घर स्थित है। राज्य में चले रहे लाउडस्पीकर विवाद के बाद से यहां शिवसेना के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा रहता है। भाजपा नेता मोहित कंबोज हाल ही में तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने कई स्थानों पर हनुमान चालीसा करने के लिए लाउडस्पीकर बाटे थे।