For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maharashtra: भाजपा ने जारी की 99 उम्मीदवारों की पहली सूची, फडणवीस को मिली नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूचि में 99 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।

11:06 AM Oct 20, 2024 IST | Pannelal Gupta

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूचि में 99 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।

maharashtra  भाजपा ने जारी की 99 उम्मीदवारों की पहली सूची  फडणवीस को मिली नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट

प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसी क्रम में आज बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 99 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। उप मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पार्टी ने नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से टिकट दिया है। इस लिस्ट में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है, जबकि कुछ जगहों पर मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं।

13 महिलाओं को बनाया गया उम्‍मीदवार

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी से टिकट दिया गया है। नंदुरबार से विजय कुमार गवित, धुले से अनूप अग्रवाल और मंगल प्रभात लोढ़ा को मालावार हिल्स सीट से टिकट दिया गया है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए वरिष्‍ठ नेता अशोक चव्‍हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को पार्टी ने भोकर से चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी की पहली सूची में श्रीजया सहित 13 महिलाओं को उम्‍मीदवार बनाया गया है। विधायक गणपत गायकवाड़ की पत्नी सुलभा गायकवाड़ को कल्याण से उम्मीदवार घोषित किया गया है।

प्रमुख उम्मीदवारों के लिस्ट

भाजपा ने शहादा से राजेश उदेसिंह पाडवी, नंदुरबार से विजय कुमार गावित, धुले शहर से अनूप अग्रवाल, सिंदखेड़ा से जयकुमार जितेंद्र सिंह रावल, शिरपुर से काशीराम वेचन पावरा, रावेर से अमोल जावले, भुसावल से संजय वामन सावकारे को टिकट दिया है। वहीं, अमगांव से संजय हनवंतराव पुरम्, आर्मोरी से कृष्णा दामाजी गजबे, बल्लारपुर से सुधीर सच्चिदानंद मुनगंटवीर, चिमूर से बंटी भांगड़िया, वानी से संजीव रेड्डी बापुराव बोडकुरवार, रालेगांव से डॉ. अशोक रामादी उइके, यवतमाल से मदन मधुकरराव येरवर को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

इसके अलावा भाजपा ने जलगांव शहर से सुरेश दामू भोले, चालीसगांव से मंगेश रमेश चव्हाण, जामनेर से गिरीश दत्तात्रेय महाजन, चिखली से श्वेता विधाधर महाले, खामगांव से आकाश पांडुरंग फुंडकर, जलगांव से डॉ. संजय श्रीराम कुटे, अकोला पूर्व से रणधीर प्रह्लादराव सावरकर, धामंगांव रेलवे से प्रताप जनार्दन अडसद, अचलपुर से प्रवीण तायडे, देवली से राजेश बकाने, हिंगणघाट से समीर कुणावार, वर्धा से डॉ. पकंज राजेश भोयर, हिंगना से समीर दत्तात्रेय मेघे, नागपुर दक्षिण से मोहन गोपालराव माते, नागपुर पूर्व से कृष्ण पंचम खोपड़े, तिरोरा से विजय भरतलाल रहांगडाले, गोंदिया से विनोद अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के बीच गठबंधन

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार है। इसमें भाजपा के साथ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 158 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। जबकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को बंटवारें के तहत 70 सीटें मिल सकती हैं और अजित पवार की एनसीपी को 50 सीटें देने की पेशकश की गई है। इसे लेकर अभी महायुति गठबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।

एक चरण में होंगे चुनाव

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव एक चरण में होंगे, जिसके लिए 22 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्तूबर है। 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 4 नवंबर है। वहीं मतदान की तारीख 20 नवंबर है। मतगणना की तारीख 23 नवंबर है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×