महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार 23 दिसंबर को होने की संभावना
महाराष्ट्र के नवगठित कैबिनेट का विस्तार और विभागों का आवंटन 23 दिसंबर को किए जाने की संभावना है। राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने मंगलवार की रात संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने नागपुर में शाम के समय पार्टी विधायकों की बैठक की, जहां राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है।
04:51 PM Dec 17, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
महाराष्ट्र के नवगठित कैबिनेट का विस्तार और विभागों का आवंटन 23 दिसंबर को किए जाने की संभावना है। राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने मंगलवार की रात संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने नागपुर में शाम के समय पार्टी विधायकों की बैठक की, जहां राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है।
Advertisement
Advertisement
बैठक में पवार ने संकेत दिए कि वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे और कैबिनेट का विस्तार 21 दिसंबर को विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद दो दिन के भीतर होने की संभावना है।
Advertisement
मलिक ने पवार के हवाले से कहा,‘‘ मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया जाएगा ताकि वे काम शुरू कर सकें ।’’
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रदेश में शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र विकास आघाडी सरकार का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है।

Join Channel