महाराष्ट्र: सीएम शिंदे के विरुद्ध ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी पर उद्धव समर्थक चंद्रकांत खैरे पर मामला दर्ज
महाराष्ट्र पुलिस ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विरुद्ध कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट के) नेता चंद्रकांत खैरे के खिलाफ औरंगाबाद में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की।
10:48 PM Oct 09, 2022 IST | Shera Rajput
महाराष्ट्र पुलिस ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विरुद्ध कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट के) नेता चंद्रकांत खैरे के खिलाफ औरंगाबाद में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की।
Advertisement
एक अधिकारी ने बताया कि पार्टी के शिंदे गुट के जिला इकाई अध्यक्ष राजेंद्र जांजल की शिकायत के आधार पर औरंगाबाद के सतारा थाने में यह मामला दर्ज किया गया।
औरंगाबाद से पूर्व लोकसभा सदस्य खैरे उद्धव ठाकरे के समर्थक हैं।
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए खैरे ने मुख्यमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। एक क्षेत्रीय खबरिया चैनल से साक्षात्कार में खैरे ने कथित रूप से कहा था कि यदि शिंदे के गुरू और शिवसेना नेता आनंद दीघे जीवित होते तो इस गद्दारी के लिए उलटा लटकाकर उनकी पिटाई करते।
Advertisement
शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास आघाड़ी सरकार इस साल जून में गिर गयी थी।
अधिकारी ने बताया कि जांजल ने अपनी शिकायत में कहा है कि खैरे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां कर चुके हैं।
Advertisement