For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maharashtra: फडण्वीस ने कहा- मैंने निर्दलीय विधायक कडू से शिंदे खेमे में शामिल होने को कहा ?

महाराष्ट्र(Maharashtra) के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने निर्दलीय विधायक बच्चू कडू से जून में, शिवसेना से एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde’s) के विद्रोह का समर्थन करने को कहा था।

07:35 PM Oct 31, 2022 IST | Desk Team

महाराष्ट्र(Maharashtra) के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने निर्दलीय विधायक बच्चू कडू से जून में, शिवसेना से एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde’s) के विद्रोह का समर्थन करने को कहा था।

maharashtra  फडण्वीस ने कहा  मैंने निर्दलीय विधायक कडू से शिंदे खेमे में शामिल होने को कहा
 महाराष्ट्र(Maharashtra) के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने निर्दलीय विधायक बच्चू कडू से जून में, शिवसेना से एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde’s) के विद्रोह का समर्थन करने को कहा था।
Advertisement
शिंदे(Eknath Shinde’s) के बगावत करने के बाद 29 जून को उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) नीत महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गयी थी। अगले दिन शिंदे को मुख्यमंत्री एवं फडणवीस को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गयी।
Devendra Fadnavis Was CM 2 Years 214 Days Ago When Luck Turned He Was  Forced To Become Deputy CM | Maharashtra: आज से 2 साल 214 दिन पहले सीएम थे  देवेंद्र फडणवीस,
फडणवीस और भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल समेत पार्टी के आला नेता अब तक कहते रहे हैं कि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना में आंतरिक घमासान के कारण विद्रोह हुआ था और भाजपा का इससे कोई लेनादेना नहीं है।
Advertisement
रिश्वतखोरी के आरोपों पर कडू तथा निर्दलीय विधायक रवि राणा के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बारे में एक सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा, ‘‘निर्दलीय विधायक बच्चू कडू मेरे फोन पर एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी गये थे। मैंने उन्हें फोन किया था और कहा था कि हमें आपका समर्थन तथा नयी सरकार बनाने में भागीदारी चाहिए। इसलिए वह वहां गये और शामिल हुए।’’
ठाकरे सरकार में राज्य मंत्री रहे कडू सूरत में शिंदे से मिले थे और उनके साथ गुवाहाटी चले गये थे। राणा ने आरोप लगाया है कि प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रमुख कडू ने शिंदे नीत खेमे में शामिल होने के लिए पैसा लिया था।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×