Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Maharashtra: फडण्वीस ने कहा- मैंने निर्दलीय विधायक कडू से शिंदे खेमे में शामिल होने को कहा ?

महाराष्ट्र(Maharashtra) के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने निर्दलीय विधायक बच्चू कडू से जून में, शिवसेना से एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde’s) के विद्रोह का समर्थन करने को कहा था।

07:35 PM Oct 31, 2022 IST | Desk Team

महाराष्ट्र(Maharashtra) के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने निर्दलीय विधायक बच्चू कडू से जून में, शिवसेना से एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde’s) के विद्रोह का समर्थन करने को कहा था।

 महाराष्ट्र(Maharashtra) के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने निर्दलीय विधायक बच्चू कडू से जून में, शिवसेना से एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde’s) के विद्रोह का समर्थन करने को कहा था।
Advertisement
शिंदे(Eknath Shinde’s) के बगावत करने के बाद 29 जून को उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) नीत महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गयी थी। अगले दिन शिंदे को मुख्यमंत्री एवं फडणवीस को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गयी।
फडणवीस और भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल समेत पार्टी के आला नेता अब तक कहते रहे हैं कि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना में आंतरिक घमासान के कारण विद्रोह हुआ था और भाजपा का इससे कोई लेनादेना नहीं है।
रिश्वतखोरी के आरोपों पर कडू तथा निर्दलीय विधायक रवि राणा के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बारे में एक सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा, ‘‘निर्दलीय विधायक बच्चू कडू मेरे फोन पर एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी गये थे। मैंने उन्हें फोन किया था और कहा था कि हमें आपका समर्थन तथा नयी सरकार बनाने में भागीदारी चाहिए। इसलिए वह वहां गये और शामिल हुए।’’
ठाकरे सरकार में राज्य मंत्री रहे कडू सूरत में शिंदे से मिले थे और उनके साथ गुवाहाटी चले गये थे। राणा ने आरोप लगाया है कि प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रमुख कडू ने शिंदे नीत खेमे में शामिल होने के लिए पैसा लिया था।
Advertisement
Next Article