Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने योजनाओं, नौकरियों के लिए मोबाइल ऐप की शुरुआत की

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जानकारी मिली है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकारी योजनाओं और राज्य में उपलब्ध रोजगार के अवसरों के संबंध में युवाओं को जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की..

04:04 PM Mar 25, 2022 IST | Desk Team

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जानकारी मिली है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकारी योजनाओं और राज्य में उपलब्ध रोजगार के अवसरों के संबंध में युवाओं को जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की..

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जानकारी मिली है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकारी योजनाओं और राज्य में उपलब्ध रोजगार के अवसरों के संबंध में युवाओं को जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की।  
Advertisement
 ‘महा युवा’ ऐप की शुरुआत की
सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने विधानभवन के कमेटी हॉल में ‘महा युवा’ ऐप की शुरुआत की। इस अवसर पर मंत्री सुभाष देसाई और अनिल परब सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस ऐप पर मराठी, हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में जानकारी उपलब्ध होगी। बयान में कहा गया है कि स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त कोई भी स्त्री/पुरुष इस ऐप पर अपनी प्रोफाइल बना सकेंगे और उसपर रोजगार के संबंध में अपनी पसंद और कौशल आदि के बारे में सूचना दे सकेंगे।
उसमें कहा गया है कि लोगों के प्रोफाइल और उनके द्वारा दी गई सूचनाओं के आधार पर उपलब्ध रोजगार के अवसर उन्हें मुहैया कराए जाएंगे।
 केजरीवाल सरकार  ने भी
इसे पहले आपको बता दें कि दिल्ला में केजरीवाल सरकार  ने भी इस नौकरी के लिए बनाए पोर्टल बनाया हुआ हैं। देश में अपनी तरह का पहला ऐसा जॉब मैचिंग डिजिटल प्लेटफॉर्म कहा जा रहा है, जहां एंट्री लेवल पर युवाओं को आवेदन का मौका मिलेगा। रोजगार बाजार 2.0  में कौशल प्रशिक्षण, करियर गाइडेंस और काम के लिए ट्रेनिंग विकसित करने के लिए साधन होंगे और मोबाइल ऐपभी मुहैया कराया जाएगा।
Advertisement
Next Article