Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में कोरोना से हाहाकार! आकड़ों में भारी उछाल, सामने आए 4255 नए मामले
महाराष्ट्र ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,255 नये मामले दर्ज किये जबकि तीन संक्रमितों की मौत हो गयी।
08:41 PM Jun 16, 2022 IST | Desk Team
महाराष्ट्र ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,255 नये मामले दर्ज किये जबकि तीन संक्रमितों की मौत हो गयी। राज्य में 12 फरवरी के बाद से एक दिन में आये यह सर्वाधिक मामले हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
Advertisement
12 फरवरी को आए थे इतने मामलें
एक दिन पहले, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,024 नये मामले दर्ज किए गए थे और दो मरीजों ने दम तोड़ दिया था। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के 20,634 उपचाराधीन मरीज़ हैं। 12 फरवरी को, राज्य ने 4,359 कोविड-19 के मामले दर्ज किए थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, बृहस्पतिवार को राज्य में बी.ए.5 स्वरूप से संक्रमण के दो और मामले सामने आए।
राज्य में कोविड-19 के 2,879 मरीज़ संक्रमण से ठीक हुए
नेशनल एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनईईआरआई) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक नागपुर में बी.ए.5 स्वरूप के दो मरीज़ पाए गए। दोनों मरीज़ों में से एक 29 वर्षीय पुरुष हैं, जबकि दूसरी 54 वर्षीय महिला हैं। उन्होंने क्रमशः छह और नौ जून को कोविड-19 की जांच करवायी थी। बयान के मुताबिक, ”दोनों मरीज़ों का टीकाकरण किया गया है। वह गृह एकांतवास में ठीक हो गये। इसके साथ ही राज्य में बी.ए.4 और बी.ए.5 के कुल मामले 19 तक पहुंच गये।”विभाग के अनुसार, पिछले एक दिन में राज्य में कोविड-19 के 2,879 मरीज़ संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिससे संक्रमण मुक्त मरीज़ों की संख्या 77,55,183 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा, राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 97.87 फीसदी है।
Advertisement