Maharashtra corona: महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार तेज, 2813 नए मामले के साथ एक्टिव केस की सखंया हुई 11,571
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,813 नए मामले आए, जो पिछले करीब चार महीने में एक दिन में सामने आए मरीजों की सबसे अधिक संख्या है
08:52 PM Jun 09, 2022 IST | Desk Team
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,813 नए मामले आए, जो पिछले करीब चार महीने में एक दिन में सामने आए मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। वहीं, पिछले चौबीस घंटे में एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,571 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों में से अकेले मुंबई में 1,702 से आए हैं और राज्य में दर्ज एकमात्र मौत भी महानगर में ही हुई है।
Advertisement
15 फरवरी को आए 2,831 मामलों के बाद एक दिन में
विभाग ने बताया कि 15 फरवरी को आए 2,831 मामलों के बाद एक दिन में महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को दर्ज की गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के 79,01,628 मामले आ चुके हैं और 1,47,867 लोगों की मौत दर्ज की गई है। गौरतलब है कि बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,701 नए मामले आए थे।
कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 32,498 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है। एक मार्च को कोविड-19 के 7,554 नए मामले दर्ज किए गए थे। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में 3,641 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है।
Advertisement