Maharashtra Cylinder Blast: मुंबई की इस सोसाइटी में हुआ सिलेंडर विस्फोट, दो लोग घायल; अस्पताल में इलाज जारी
खबर मुंबई के विक्रोली इलाके से है जहां एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां की श्रीराम सोसाइटी में सिलेंडर विस्फोट हो गया और इस विस्फोट में दो लोग झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Two people were severely injured after a fire broke out due to a cylinder blast in the Shriram Society of the Vikhroli area in Mumbai. The injured have been admitted to Rajawadi Hospital for treatment.
(Visuals from the spot) https://t.co/S7eXusxPBX pic.twitter.com/gOVNSenmmJ
— ANI (@ANI) July 27, 2024
इस मामले को लेकर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि मुंबई के विक्रोली इलाके की श्रीराम सोसाइटी में सिलेंडर विस्फोट के कारण आग लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे को लेकर डीसीपी आउटर जिम्मी चिराम का कहना है, "हमें रात 9.53 बजे कॉल मिली कि बस में एक संदिग्ध वस्तु है। इसकी जांच की गई है, ऐसी कोई चीज बरामद नहीं हुई है..."
#WATCH | Delhi: DCP Outer Jimmi Chiram says, "We got the call at 9.53 pm that there is a suspicious item in the bus. It has been checked, no such thing has been recovered..." https://t.co/Q5RRhamnin pic.twitter.com/FZYnhycI8v
— ANI (@ANI) July 27, 2024