Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Maharashtra Election: कांग्रेस ने जारी की 14 उम्मीदवारों लिस्ट, 2 सीटों पर बदले नाम

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट में 14 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है।

06:08 AM Oct 27, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट में 14 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है।

Maharashtra Ekection: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट में 14 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है। जिसमें दो विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार बदले गए हैं। इसके साथ ही पार्टी ने अब तक 99 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

2 उम्मीदवारों के बदले नाम

कांग्रेस ने मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) चुनावी क्षेत्र से पार्टी नेता सचिन सावंत की जगह पूर्व विधायक अशोक जाधव को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, संभाजीनगर पूर्व सीट से मधुकर देशमुख की जगह लाहू शेवाले को मैदान में उतारा गया है। अन्य उम्मीदवारों में कांग्रेस ने चंद्रपुर जिले की वरोरा सीट से प्रवीण काकड़े को मैदान में उतारा है।

जानिए किसे कहां से मिला टिकट

कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट में कुल 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, इसमें 2 प्रत्याशियों की सीट बदली गई है। पार्टी ने आमलनेर से अनिल शिंदे, उम्रेद से संजय मेश्राम, अरमोरी से रामदास मासराम, चंद्रपुर से प्रवीण पेडवेकर, बल्लारपुर से संतोष सिंह रावत, वरोड़ा से प्रवीण ककाड़े, नांदेड़ नॉर्थ से अब्दुल गफूर, औरंगाबाद ईस्ट से लाहू एच. शेवाले, नालासोपारा से संदींप पांडे, अंधेरी वेस्ट से अशोक जाधव, शिवाजीनगर से दत्तात्रेय बहिरत, पुणे कैंटोनमेंट से रमेश भागवे, सोलापुर साउथ से दिलीप माने और पंढरपुर से भागीरथ भाल्के को टिकट दिया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article