Maharashtra: फसल नष्ट होने के बाद बीमा की नगण्य राशि मिलने से निराश हैं किसान, क्या सरकार सुनेगी फरियाद?
महाराष्ट्र में अत्यधिक वर्षा के कारण अपनी फसलें नष्ट हो जाने के बाद कई किसानों ने बहुत कम क्षतिपूर्ति मिलने का दावा किया है।
03:50 PM Nov 27, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
महाराष्ट्र में अत्यधिक वर्षा के कारण अपनी फसलें नष्ट हो जाने के बाद कई किसानों ने बहुत कम क्षतिपूर्ति मिलने का दावा किया है। एक किसान का तो यह दावा है कि उसे फसल नुकसान की भरपाई के नाम पर महज 90 रुपये मिले हैं।जब इस संबंध में कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि कुछ किसानों को बहुत कम राशि मिली है, लेकिन सरकार बीमा कवरेज का विस्तार करने और दावा निवारण प्रणाली भी स्फूर्त बनाने की कोशिश करेगी।
Advertisement
राज्य राहत एवं पुनर्वास विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद जिले में 7.48 लाख किसानों ने 2022 खरीफ मौसम में सरकार की फसल बीमा योजना ली थी, लेकिन दिवाली से पहले व्यापक रूप से अत्यधिक वर्षा होने के बावजूद केवल 1.84 लाख किसानों के दावे को बीमा कंपनी ने मंजूर किया है।सरकारी आंकड़े भी बताते हैं कि अहमदनगर में 1.03 लाख किसानों ने अत्यधिक वर्षा से फसल नुकसान को लेकर अपने दावे सौंपे थे, लेकिन अबतक 20,226 दावे ही मंजूर किये गये हैं एवं 9.78 करोड़ रुपये वितरित किये गये हैं।
विदर्भ में अकोला जिले के बालापुर तहसील के एक किसान ने उसका नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘‘किसी भी प्राकृतिक आपदा को लेकर कपास की अपनी फसल के बीमा के वास्ते मैंने 2000 रुपये से अधिक का भुगतान किया था। अत्यधिक वर्षा के कारण दो एकड़ खेत में कपास के पौधे नष्ट हो गये, लेकिन मुझे बस 90 रुपये मिले।’’नांदेड़ जिले के किनवात तहसील के एक अन्य किसान ने कहा कि उसे क्षतिपूर्ति के रूप में फसल बीमा कपंनी से बस 356 रुपये मिले हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने हाल में सरकार से फसल बीमा योजना एवं उसकी भुगतान प्रणाली को सुचारू बनाने का आह्वान किया था।तब सत्तार ने किसानों के बीमा दावे का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, ‘‘यह सच है कि किसानों को बहुत कम राशि मिली है, लेकिन हम बीमा कवरेज का विस्तार करेंगे और दावा निस्तारण प्रणाली को स्फूर्त बनायेंगे।’’
Advertisement
Advertisement