कोरोना वायरस : बंबई हाई कोर्ट में कल से सिर्फ दो घंटे होगा कामकाज
बंबई हाई कोर्ट और नागपुर, औरंगाबाद तथा गोवा स्थित उसकी पीठों में 17 मार्च से प्रतिदिन महज दो घंटे कामकाज होगा।
06:48 PM Mar 16, 2020 IST | Desk Team
Advertisement
बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) और नागपुर, औरंगाबाद तथा गोवा स्थित उसकी पीठों में 17 मार्च से प्रतिदिन महज दो घंटे कामकाज होगा। यह आदेश कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जारी किया गया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बी. पी. धर्माधिकारी और अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों की बैठक के बाद हाई कोर्ट ने सोमवार को यह परिपत्र जारी किया।
Advertisement
अदालत के रजिस्ट्रार एस. बी. अग्रवाल ने बताया कि मुंबई स्थित हाई कोर्ट की प्रधान पीठ और नागपुर, औरंगाबाद तथा गोवा स्थित अन्य पीठों में 17 मार्च से अगले आदेश तक सुनवाई दोपहर 12 बजे से अपराह्न दो बजे तक होगी।
Advertisement
उसमें कहा गया है कि सभी जिला और मजिस्ट्रेट अदालतें यह सुनिश्चित करें कि उनका कामकाज भी एक दिन में तीन घंटे से ज्यादा ना हो और वह भी सिर्फ जरूरी मुकदमों की ही सुनवाई करें।
Advertisement

Join Channel