Shraddha Murder के बाद महाराष्ट्र सरकार ने लिया अहम फैसला, कमेटी गठित कर सौंपी जाएगी जिम्मेदारी
श्रद्धा वालकर मर्डर (Shraddha Walkar murder) केस को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra government)सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है।
04:04 PM Dec 10, 2022 IST | Desk Team
श्रद्धा वालकर मर्डर (Shraddha Walkar murder) केस को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra government ) सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है। महाराष्ट्र के महिला एवं बाल विकास (Child Development) मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने कहा कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड के बाद राज्य सरकार (state government) बड़ा फैसला लेने जा रही है। दरअसल, राज्य सरकार का प्रस्ताव है कि अंतरजातीय प्रेम मामलों में परिवार से बिछड़ी लड़कियों के लिए कमेटी बनाई जाएगी।
Advertisement
10 सदस्यों की एक कमेटी गठित होगी
महाराष्ट्र सरकार अगले 7 से 10 दिनों के अंदर 10 सदस्यों की एक कमेटी गठित करेगी, जिसमें अंतरजातीय प्रेम मामलों में परिवार से बिछड़ी लड़कियों के लिए कमेटी बनाई जाएगी। राज्य सरकार ने यह अहम कदम श्रद्धा वाकर हत्याकांड के बाद उठाने जा रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने दी जानकारी देते हुए कहा, अब प्रेम विवाह करने वाली लड़कियों की समस्या का समाधान होगा।
क्या है पूरा मामला?
आफताब और श्रद्धा 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। जब परिवार वालों ने रिश्ते पर ऐतराज जताया तो श्रद्धा ने घर छोड़ दिया और पालघर के नायगांव शहर में पूनावाला के साथ रहने लगी।अप्रैल में दोनों दिल्ली में आ गए, जहां श्रद्धा ने पूनावाला पर शादी करने का दवाब बनाना शुरु कर दिया। जिसके चलते उनके संबंधों में खटास आ गई।आफताब ने परेशान होकर गला घोंटकर श्रद्धा को मौत के घाट उतार दिया और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया। फिर उन्हें फ्रीजर में प्लास्टिक की थैलियों में भरकर रख दिया। अगले 18 दिनों तक वह चुपचाप उन थैलियों को अलग-अलग जगह फेंककर आया।
Advertisement