महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच राज्यपाल कोश्यारी कोरोना संक्रमित, अस्पताल में हुए भर्ती
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मंगलवार-बुधवार दरम्यानी रात कोरोना संक्रमित पाए गए। देर रात उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई।
10:32 AM Jun 22, 2022 IST | Desk Team
महाराष्ट्र की सियासत पर मंडरा रहे संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh koshyari ) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्यपाल का HN रिलायंस हॉस्पिटल में इलाज़ जारी है। फिलहाल उनके स्वास्थ्य को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
Advertisement
बताया गया कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मंगलवार-बुधवार दरम्यानी रात कोरोना संक्रमित पाए गए। देर रात उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। वहीं सूत्रों का दावा है कि कोश्यारी के बीमार होने की वजह से किसी अन्य राज्यपाल को अतिरिक्त प्रभार दिया जा सकता है।
राजनीतिक संकट के दौर में महाराष्ट्र सरकार
दावा है कि गोवा के राज्यपाल श्रीरधरर पिल्लई को महाराष्ट्र के राजभवन का अतिरिक्त कार्यभार दिया जा सकता है। बता दें राज्य में महाराष्ट्र सरकार राजनीतिक संकट से गुजर रही है। महाविकास अघाड़ी के तीन दलों- शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन वाली सरकार में शिवसेना के 35 विधायक बागी हो गए हैं।
बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे शिवसेना के कद्दावर नेता एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है। एकनाथ शिंदे समेत सभी बागी विधायकों की मांग है कि शिवसेना, बीजेपी के साथ मिल कर सरकार बनाए। सूरत से गुवाहाटी पहुंचने पर एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने शिवसेना नहीं छोड़ी है बल्कि वह बाला साहेब ठाकरे के बताए हिन्दुत्व के रास्ते पर चल रहे हैं।
Advertisement