महाराष्ट्र: 14 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में हेडमास्टर गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी तालुका में एक निजी स्कूल के हेडमास्टर को 14 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
06:01 AM Dec 27, 2019 IST | Desk Team   
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी तालुका में एक निजी स्कूल के हेडमास्टर को 14 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया। भिवंडी तालुका पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को प्रमोद नायक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ बाल यौन अपराध संरक्षण कानून (पोक्सो) तथा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।  
  Advertisement  
  
 उन्होंने बताया कि नायक भिवंडी तालुका के शेलार इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में हेडमास्टर था। उसने 10वीं कक्षा की एक छात्रा को अपने केबिन में बुलाया और कथित तौर पर उससे छेड़छाड़ की। उन्होंने बताया कि यह घटना लगातार चलती रही, जिसके बाद तंग आकर छात्रा ने अपनी मां को सारी बात बताई। इसके बाद उसके अभिभावक तथा अन्य ने मिलकर नायक की पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। 
   Advertisement