Maharashtra: सोलापुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार में टक्कर, चार की मौत, 7 घायल
सोलापुर जिले के अक्कलकोट में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कार और ट्रक में भीषण टक्कर हुई।
Maharashtra: सोलापुर जिले के अक्कलकोट में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक ही परिवार के लोग स्कॉर्पियो कार में सवार होकर नए साल पर तीर्थ यात्रा के लिए गंगापुर जा रहे थे। कार जब अक्कलकोट के मिंदारगी पहुंची तभी स्कॉर्पियो एक ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में दो महिलाएं और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। हादसे में स्कॉर्पियो कार के परख्च्चे उड़ गए। बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार टकराने के बाद सड़क के नीचे फुटपाथ पर उतर गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही आपात सेवा और पुलिस बल मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भी भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने भी कार में सवार घायलों की मदद की। वहीं, आपात सहायता कर्मियों ने घायलों को तुरंत अक्कलकोट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर।
तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे कार सवार
जानकारी के मुताबिक, सभी पीड़ित नांदेड़ जिले के निवासी थे और गंगापुर के दर्शन के लिए यात्रा पर निकले थे। हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है। नए साल के मौके पर हुई दुर्घटना से पीड़ित परिवारों के घरों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।