Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Maharashtra HSC 12th Result: 94.22 फीसदी बच्चे हुए Pass... लड़कियों ने मारी बाजी, जानें कहां करें चेक

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने महाराष्ट्र बोर्ड हायर सेकेण्‍डरी 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं।

01:29 PM Jun 08, 2022 IST | Desk Team

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने महाराष्ट्र बोर्ड हायर सेकेण्‍डरी 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं।

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने महाराष्ट्र बोर्ड हायर सेकेण्‍डरी 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं। परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किए गए। बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.in, hscresult.mkcl.org पर भी चेक कर सकते हैं। 
Advertisement
इस साल राज्य बोर्ड की उच्च माध्यमिक शिक्षा (एचएससी) की परीक्षा में कुल 94.22 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं जो पिछले साल परीक्षा पास करने वाले 99.63 प्रतिशत विद्यार्थियों की तुलना में कम है।
जानें कैसा रहा परीक्षार्थियों का प्रदर्शन 
बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, पास होने वाली लड़कियों का प्रतिशत 95.35 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का प्रतिशत 93.29 रहा। परीक्षा के लिए कुल 14,59,664 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। उनमें से 14,39,731 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 13,56,604 पास हुए।
जानें महाराष्ट्र में कहां से कितने फीसदी बच्चे हुए पास 
राज्य में कोंकण संभाग में सबसे अधिक 97.21 प्रतिशत, उसके बाद नागपुर में 96.52 प्रतिशत, अमरावती में 96.34 प्रतिशत, लातूर में 95.25 प्रतिशत, कोल्हापुर में 95.07 प्रतिशत, नासिक में 95.03 प्रतिशत, औरंगाबाद में 94.97 प्रतिशत, पुणे में 93.61 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। मुंबई मंडल में सबसे कम 90.91 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। गोसावी ने कहा कि विज्ञान विषय में पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 98.30 प्रतिशत रहा जबकि कला में 90.51 प्रतिशत, वाणिज्य में 91.71 प्रतिशत और व्यावसायिक विषयों में 92.40 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

MLC Election: BJP ने घोषित की महाराष्ट्र, UP और बिहार के प्रत्याशियों की लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट

Advertisement
Next Article