महाराष्ट्र: शीतकालीन सत्र में राकांपा विधायक तीन महीने के बच्चे को लेकर पहुंची सदन, बोलीं- मेरे लिए मतदाता प्रथम
आपकों बता दें कि राकांपा विधायक सरोज कुछ महीने पहले ही यानि की तीस सितबंर को ही मां बनी थी। इसी दौरान विधायक ने स्पष्ट किया कि पिछले कुछ कोरोना के चलते नागपुर में कोई भी सत्र आयोजित नहीं हो पाया था।
02:13 PM Dec 19, 2022 IST | Desk Team
महाराष्ट्र के विधानसभा सभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। नागपुर में राकांपा विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे ने महिला के सशक्तिकरण को लेकर जो मिशाल पेश की है वह काफी चर्चा का विषय बनीं हुई है। विधानसभा सत्र के दौरान सोमवार को उन्होंने सभी को काफी हैरान कर दिया। जिसमें विधायक ने अपने तीन महीनों के बच्चे को लेकर विधानसभा पहुंची और सदन में चल रही कार्रवाही में पूर्ण रूप से हिस्सा लिया।
Advertisement
राकांपा विधायक ने कही यह बात
आपकों बता दें कि राकांपा विधायक सरोज कुछ महीने पहले ही यानि की तीस सितबंर को ही मां बनी थी। इसी दौरान विधायक ने स्पष्ट किया कि पिछले कुछ कोरोना के चलते नागपुर में कोई भी सत्र आयोजित नहीं हो पाया था। लेकिन उस समये परिस्थिति कुछ और थी… वही, इस समये परिस्थिति कुछ और हैं। अब मैं एक मां हूं लेकिन सदन में अपने मतदाताओं से सवाल लेने महराष्ट्र विधानसभा आई हूं।
Advertisement