Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Maharashtra: पुणे में बड़ा हादसा, पानी की टंकी गिरने से 5 मजदूरों की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बृहस्पतिवार सुबह श्रमिकों के एक शिविर में पानी की अस्थायी टंकी गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

09:43 AM Oct 24, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बृहस्पतिवार सुबह श्रमिकों के एक शिविर में पानी की अस्थायी टंकी गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे जिले में बृहस्पतिवार सुबह श्रमिकों के एक शिविर में पानी की अस्थायी टंकी गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना पिंपरी चिंचवड शहर के भोसरी इलाके में उस वक्त हुई जब कुछ मजदूर पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है।

पुलिस ने मामले की दी जानकारी

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि, घटना पिंपरी चिंचवड शहर के भोसरी इलाके में उस वक्त हुई जब कुछ मजदूर पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे। पिंपरी चिंचवड के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वसंत परदेसी ने कहा, प्रतीत होता है कि पानी के दबाव के कारण टंकी फट गई, जिससे वह ढह गई। उन्होंने बताया कि पानी की टंकी के नीचे मौजूद मजदूर मलबे में दब गए।

डिप्टी CM अजित पवार ने जताया शोक

वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, पुणे के भोसरी में सदगुरु नगर इलाके में पानी की टंकी गिरने से तीन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की घटना अत्यंत दुखद और दर्दनाक है। मैं मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

घटिया सामग्री से बनाई टंकी

स्थानीय लोगों ने बताया, टंकी की दीवार काफी कमजोर थी जो पानी के दबाव को सहन नहीं कर पाई फलस्वरूप दीवार भरभरा कर गिर गई। बिल्डर ने टंकी के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया। इसी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article