Maharashtra: मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ी सड़क दुर्घटना, कार की ट्रक से भीषण टक्कर, 4 की मौत
घटना को लेकर खोपोली थाने के एक अधिकारी ने कहा, “कार पुणे से मुंबई जा रही थी जब उसने 12 बजे के आसपास ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जब टक्कर हुई तो कार में नौ लोग सवार थे।
02:59 PM Nov 18, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। खोपोली के पास मुंबी-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक कार ने ट्रक को पीछे से कथित तौर से टक्कर मार दी। जिसके चलते पांच लोगों की मौत हो गई और अन्य चार लोग घायल हो गए। इस बात की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को पूर्ण रूप से साझा की है। पुलिस के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा ढेकू गांव के पास तकरीबन आधी रात को हुआ है।
Advertisement
मौके पर ही चार लोगों की मौत

घटना को लेकर खोपोली थाने के एक अधिकारी ने कहा, “कार पुणे से मुंबई जा रही थी जब उसने 12 बजे के आसपास ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जब टक्कर हुई तो कार में नौ लोग सवार थे। टक्कर इतनी भयानक थी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।” उन्होंने कहा कि दुर्घटना में जान गंवाने वाली सभी पुरुष हैं, जबकि चार घायलों में एक महिला भी शामिल है।
Advertisement
सड़क दुर्घटना को लेकर पुलिस ने कहा
आपको बता दें कि एक्सीडेंट को लेकर पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हो गया है कि कार तेज ऱफ्तार से चल रही थी जिसके चलते चालक ने नियत्रंण खो दिया और कार ट्रक से टकरा गिरी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार में मौजूद चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य लोग भी घायल हो गए है। पुलिस इस मामले की कार्रवाई कर रही है।
Advertisement