For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाराष्ट्र: मंत्री प्रतापराव जाधव ने किया योग संगम पोर्टल का शुभारंभ

योग संगम पोर्टल से जुड़ें, 21 जून को मनाएं योग दिवस

04:50 AM May 02, 2025 IST | IANS

योग संगम पोर्टल से जुड़ें, 21 जून को मनाएं योग दिवस

महाराष्ट्र  मंत्री प्रतापराव जाधव ने किया योग संगम पोर्टल का शुभारंभ

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने नासिक में ‘योग संगम पोर्टल’ का शुभारंभ किया, जिससे लोग 21 जून के योग दिवस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। इस अवसर पर देशभर में एक लाख से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम होंगे। मंत्री ने योग के महत्व पर जोर दिया और पहलगाम हमले की निंदा की।

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में ‘योग संगम पोर्टल’ का शुभारंभ किया। इस पोर्टल के जरिए लोग आगामी 21 जून को योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के लिए पंजीकरण सुविधा उपलब्ध होगी। योग दिवस के अवसर पर देश के एक लाख से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने पोर्टल के शुभारंभ के बाद पत्रकारों से बातचीत में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आगामी 21 जून को हम योग दिवस मनाने जा रहे हैं, जिसे लेकर अभी से ही तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसके अलावा, योग दिवस से पहले हम देश के अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं, जिनमें हम लोगों को योग के महत्व के बारे में बता रहे हैं, ताकि वे इसे अपने जीवन में आत्मसात कर सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में अपना योगदान दे सकें।

अष्टांग योग से मानसिक स्वास्थ्य में सुधार: अध्ययन

उन्होंने जानकारी दी कि 1 जून को प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर देशभर में तैयारी हो रही है। इन तैयारियों को लेकर हमने अपनी तरफ से पूरी रूपरेखा निर्धारित कर ली है, जिसे जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा। इस तरह के कार्यक्रम में हम लोगों को योग से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे। उन्होंने कहा कि इस 21 जून को देशभर के 1 लाख से भी अधिक स्थानों पर योग से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। हम लोगों को स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में प्रेरित करेंगे। मैं समझता हूं कि योग हर व्यक्ति के जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए।

इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री ने पहलगाम हमले के संदर्भ में कहा कि यह एक निंदनीय कृत्य है, जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए, कम है। जिस तरह से पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया गया, वह निंदनीय है। यह हमारी आत्मा पर हमला है। प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से इसका निश्चित तौर पर माकूल जवाब दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×