Maharashtra MLC Election: BJP की लिस्ट से गायब है पंकजा मुंडे का नाम, जानें किसे मिला टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों पर होने वाले आगामी चुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
03:57 PM Jun 08, 2022 IST | Desk Team
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों पर होने वाले आगामी चुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, लेकिन इस लिस्ट में से पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे का नाम नदारद है। इससे पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि पार्टी 20 जून को होने वाले एमएलसी चुनावों के लिए दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे को नामित कर सकती है।
Advertisement
BJP की MLC लिस्ट से गायब है पंकजा मुंडे
भाजपा द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक उन्होंने प्रवीण यशवंत दारेकर (वर्तमान में परिषद में विपक्ष के नेता), राम शंकर शिंदे (पूर्व मंत्री), श्रीकांत भारतीय, उमा गिरीश खपरे (भाजपा की राज्य महिला शाखा के प्रमुख) और प्रसाद मिनेश लाड को उम्मीदवार के रूप में चुना है। महाराष्ट्र भाजपा के शीर्ष नेताओं से पंकजा मुंडे की नाराजगी रही है। यही नहीं कई बार पंकजा मुंडे शीर्ष नेताओं को लेकर असंतोष भी जाहिर कर चुकी हैं।
शिवसेना और NCP के कई नेताओं के साथ साझा किया था मंच
इसके अलावा पिछले दिनों शरद पवार, आदित्य ठाकरे समेत शिवसेना और एनसीपी के कई नेताओं के साथ पंकजा मुंडे ने एक इवेंट में मंच साझा किया था। इस घटनाकर्म को देखते हुए एमएलसी लिस्ट में उनका नाम शामिल न होना चौंकाने वाली बात नहीं है। बता दें कि 288 सदस्यीय सदन में भाजपा के 106 विधायक हैं। इसलिए पार्टी के पास विधानमंडल के उच्च सदन के लिए अपने चार सदस्यों को आराम से जीताने की ताकत है।
Advertisement