For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maharashtra Political Crisis : उद्धव के इस्तीफे के बाद पुलिस अलर्ट पर, बागी विधायक बालाजी किनिकर को मिली जान से मारने की धमकी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद पुलिस ने शिवसेना के बागी विधायकों के आवासों और कार्यालयों की सुरक्षा कड़ी कर दी है।

12:24 AM Jun 30, 2022 IST | Shera Rajput

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद पुलिस ने शिवसेना के बागी विधायकों के आवासों और कार्यालयों की सुरक्षा कड़ी कर दी है।

maharashtra political crisis   उद्धव के इस्तीफे के बाद पुलिस अलर्ट पर  बागी विधायक बालाजी किनिकर को मिली जान से मारने की धमकी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद पुलिस ने शिवसेना के बागी विधायकों के आवासों और कार्यालयों की सुरक्षा कड़ी कर दी है।
Advertisement
बागी विधायकों के बृहस्पतिवार सुबह मुंबई पहुंचने की उम्मीद
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायकों के बृहस्पतिवार सुबह मुंबई पहुंचने की उम्मीद है। उन्हें लेकर एक चार्टर्ड विमान बुधवार रात गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरा। वे फिलहाल पणजी के पास दोना पावला स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहरे हुए हैं।
पुलिस अलर्ट पर
Advertisement
सुरक्षा के मुद्दे पर एक अधिकारी ने कहा कि उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद पूरे महाराष्ट्र में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस अलर्ट पर है। अधिकारी ने कहा, ‘‘बागी विधायकों के आवासों और कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिसकर्मियों और एसआरपीएफ को तैनात किया गया है।’’
पुलिस को आशंका है कि शिवसेना के कार्यकर्ता पार्टी के बागी विधायकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे और उसी के अनुसार सुरक्षा कड़ी की गई है।
शिवसेना के बागी विधायक बालाजी किनिकर को मिली जान से मारने की धमकी
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के बागी विधायक खेमे में शामिल अंबरनाथ से विधायक बालाजी किनिकर को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दिन में पहले ठाणे जिले के अंबरनाथ में किनिकर के कार्यालय में गुमनाम पत्र प्राप्त हुआ।
पुलिस के एक अधिकारी ने पत्र के हवाले से कहा कि इसमें आरोप लगाया गया है कि किनिकर अंबरनाथ में शिवसैनिकों को ”परेशान” कर रहे हैं और इसलिए एक दिन उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
पत्र प्राप्त करने वाले किनिकर के निजी सहायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।
इस बीच, अंबरनाथ में किनिकर को ”विश्वासघाती” बताने वाले पोस्टर सामने आए हैं।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×