Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Maharashtra Political Crisis : शिंदे गुट में 50 से ज्यादा हो सकती है बागी MLAs की संख्या

शिवसेना के कई और विधायक शिंदे के पास गुवाहाटी पहुंचने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो बागी गुट में शिवसैनिकों की संख्या 50 से ज्यादा होने की संभावना है।

09:51 AM Jun 24, 2022 IST | Desk Team

शिवसेना के कई और विधायक शिंदे के पास गुवाहाटी पहुंचने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो बागी गुट में शिवसैनिकों की संख्या 50 से ज्यादा होने की संभावना है।

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार लगातार परेशानियों में घिरती जा रही है, वही दूसरी तरफ बागी विधायकों का गुट मजबूत होता जा रहा है। संकट को देखते हुए उद्धव ठाकरे ने कल शिवसेना विधायकों की बैठक बुलाई जिसमें सिर्फ 13 ही विधायक पहुंचे। जिससे ये साफ़ है कि एकनाथ शिंदे का उनके पास 42 विधायक होने का दावा सही है। हालांकि इस समय गुवाहाटी शिंदे गुट में 37 विधायक मौजूद हैं।
Advertisement
जानकारी के मुताबिक, शिवसेना के कई और विधायक शिंदे के पास गुवाहाटी पहुंचने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो बागी गुट में शिवसैनिकों की संख्या 50 से ज्यादा होने की संभावना है। जबकि विधानसभा में फिलहाल शिवसेना के 55 विधायक हैं।शिवसेना के ये सभी बागी विधायक शिंदे के साथ गुवाहाटी के एक होटल में डेरा डाले हुए हैं।

Maharashtra Political Crisis : मेघालय सीएम गुवाहाटी के उस होटल में रुके जहां शिवसेना के बागी विधायक ठहरें हैं, दी सफाई

बागी विधायकों के खिलाफ एक्शन में शिवसेना 
बागी विधायकों से निपटने के लिए शिवसेना ने शिंदे गुट के 12 विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी लिखी गई है। बैठक में शामिल ना होने पर उनपर कार्रवाई की मांग हुई है। दूसरी तरफ शिवसेना की कार्रवाई की मांग के बदले शिंदे ने डिप्टी स्पीकर और राज्यपाल को पत्र लिखा है। 
बागियों ने शिंदे को घोषित किया अपना नेता 
शिवसेना के 37 बागी विधायकों ने गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि एकनाथ शिंदे सदन में उनके नेता रहेंगे। हालांकि, इससे पहले दिन में नरहरि जिरवाल ने कहा था कि उन्होंने बागी विधायक एकनाथ शिंदे की जगह अजय चौधरी को सदन में शिवसेना का विधायक दल का नेता नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी है। 
Advertisement
Next Article