W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maharashtra: अवैध शराब पर राज्य के गृह विभाग को वासुदेव के खिलाफ रिपोर्ट मिली, जल्द होगा निलंबित.....बोले फडणवीस

महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीड में शराब बनाने की एक अवैध इकाई पर फर्जी छापा मारने के आरोप में वहां के एक पुलिस निरीक्षक को निलंबित किया जाएगा।

02:36 PM Aug 18, 2022 IST | Desk Team

महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीड में शराब बनाने की एक अवैध इकाई पर फर्जी छापा मारने के आरोप में वहां के एक पुलिस निरीक्षक को निलंबित किया जाएगा।

maharashtra   अवैध शराब पर राज्य के गृह विभाग को वासुदेव के खिलाफ रिपोर्ट मिली  जल्द होगा निलंबित     बोले फडणवीस
महाराष्ट्र में एक फडणवीस की नई सरकार स्थापित होने के बाद बीजेपी राज्य में विकास की गति को तेज करने में लगी हुई हैं. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री ने औपचारिक तौर से स्पष्ट करते हुए कहा कि बीड में शराब बनाने की एक अवैध इकाई पर फर्जी छापा मारने के आरोप में वहां के एक पुलिस निरीक्षक को निलंबित किया जाएगा।
Advertisement
राज्य के गृह विभाग को मोरे के खिलाफ रिपोर्ट मिली- उपमुख्यमंत्री 
फडणवीस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता एवं बीड से विधायक नमिता मूंदड़ा द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए विधानसभा में यह मामला उठाए जाने के बाद सदन में यह कहा। निरीक्षक वासुदेव मोरे बीड जिले के अंबेजोगाई थाने में तैनात हैं। फडणवीस ने कहा, ‘‘राज्य के गृह विभाग को मोरे के खिलाफ रिपोर्ट मिली है। उन्हें जल्द ही निलंबित किया जाएगा।’’
Advertisement
महाराष्ट्र: फडणवीस को मिले बड़े मंत्रालय, जानें- कैसे शिंदे समर्थकों पर BJP  पड़ी भारी? - eknath shinde devendra fadnavis ministers portfolio allotment  departments bjp political game plan ...
पुलिस की छापेमारी के अगले दिन उसी जगह पर अवैध शराब 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  मूंदड़ा ने कहा कि मोरे ने आठ जुलाई, 2022 को अंबेजोगाई तहसील के वरपगांव में शराब बनाने की एक अवैध इकाई पर छापा मारा था। उन्होंने कहा कि राज्य के आबकारी विभाग ने भी अगले दिन उसी स्थल पर छापेमारी की थी और तीन लाख रुपये से अधिक की शराब और अन्य सामग्री जब्त की थी। उन्होंने पूछा, ‘‘इससे मोरे की कार्रवाई पर संदेह पैदा होता है। पुलिस की छापेमारी के अगले दिन उसी जगह पर अवैध शराब कैसे मिली?’’
Advertisement
Author Image

Advertisement
×