राउत की पवार को UPA अध्यक्ष बनाने की सलाह, थोराट बोले -टिप्पणी करने से पहले थोड़ा सोचना चाहिए
संजय राउत ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) अब “लकवाग्रस्त” हो गया है इसलिए शरद पवार जैसे एक गैर कांग्रेसी नेता को गठबंधन का प्रमुख बनना चाहिए।
03:32 PM Mar 30, 2021 IST | Desk Team
शिवसेना नेता संजय राउत ने हाल में ही कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) अब “लकवाग्रस्त” हो गया है इसलिए शरद पवार जैसे एक गैर कांग्रेसी नेता को गठबंधन का प्रमुख बनना चाहिए। उनके इस बयान पर महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने मंगलवार को कहा कि राउत को कोई भी टिप्पणी करने से पहले थोड़ा सोचना चाहिए।
Advertisement
मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में थोराट ने कहा कि सोनिया गांधी ‘‘लंबे वक्त तक संप्रग की प्रमुख बनी रहेंगी।’’ राउत की टिप्पणियों के बारे में पूछने पर मंत्री ने कहा, ‘‘राउत वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें कोई भी टिप्पणी करने से पहले थोड़ा सोचना चाहिए।’’ शिवसेना महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ सत्ता में साझेदार है लेकिन वह कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन का हिस्सा नहीं है।
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर कल होगी बॉम्बे HC में सुनवाई
राउत ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा था कि, “संप्रग अब लकवाग्रस्त हो गया है। मुझे लगता है कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को राष्ट्रीय स्तर पर संप्रग का नेतृत्व करना चाहिए। वहीं उन्होंने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ ने भी हाल ही में एक संपादकीय में यह कहकर बवाल खड़ा कर दिया था कि अगर पवार संप्रग अध्यक्ष बनते हैं तो इससे गठबंधन को फायदा होगा।
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने हाल ही में शिवसेना नेता से ऐसी टिप्पणियां करने से बचने को कहा था। उनके अनुसार, शिवसेना तो संप्रग का हिस्सा भी नहीं हे। कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि क्या राउत पवार के प्रवक्ता हैं?
Advertisement