Maharashtra: भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा- लोग नफरत की राजनीति नहीं चाहते
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को यहां कहा कि देश के लोग नफरत की राजनीति नहीं चाहते हैं।
04:30 PM Apr 16, 2022 IST | Desk Team
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को यहां कहा कि देश के लोग नफरत की राजनीति नहीं चाहते हैं और वे अब भाजपा का साथ नहीं देंगे।उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा को विकास कार्य के लिए चुना था, लेकिन वर्तमान में ऐसी परिस्थिति है कि बांग्लादेश तक की मुद्रा भारतीय रुपये से मजबूत है।
मस्जिदों में लाउडस्पीकर से तेज ध्वनि में अजान देने को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की ओर से किए जा रहे विरोध के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा कि राज ठाकरे नीत पार्टी को बेरोजगारी, कृषि संकट और गरीबी पर बोलना चाहिए, न कि ऐसे मुद्दे पर जिससे धार्मिक द्वेष पैदा हो।
मस्जिदों में लाउडस्पीकर से तेज ध्वनि में अजान देने को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की ओर से किए जा रहे विरोध के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा कि राज ठाकरे नीत पार्टी को बेरोजगारी, कृषि संकट और गरीबी पर बोलना चाहिए, न कि ऐसे मुद्दे पर जिससे धार्मिक द्वेष पैदा हो।
Advertisement
Advertisement