Maharashtra: महाराष्ट्र में हिंसक वारदात, नौ साल की एक बच्ची की गला रेतकर की गई हत्या
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण में नौ साल की एक लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है और उसकी हत्या के आरोप में एक किशोर को हिरासत में लिया गया है।
06:44 PM Dec 01, 2022 IST | Desk Team
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण में नौ साल की एक लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है और उसकी हत्या के आरोप में एक किशोर को हिरासत में लिया गया है। महात्मा फुले थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण रेलवे स्टेशन के पास आवासीय परिसर में इस लड़की का शव मिला जबकि वह उस परिसर की निवासी नहीं थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ सोसायटी के निवासियों ने पुलिस को सूचना दी और उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हमने भादंसं के तहत हत्या एवं अन्य अपराधों तथा बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।’’ अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमने 15 साल के एक किशोर को हिरासत में लिया है जिसने लड़की के पिता द्वारा डांटे जाने के बाद उसे कथित रूप से मार डाला।
उन्होंने कहा कि कुछ सीसीटीवी फुटेज में लड़की और किशोर साथ नजर आ रहे हैं तथा संभवत: यह वारदात बृहस्पतिवार को सुबह करीब चार बजे हुई। उन्होंने कहा कि इस बात का भी संदेह है कि लड़की के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गयी।
Advertisement
Advertisement

Join Channel