महाराष्ट्र विस उपाध्यक्ष ने अजय़ चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता स्वीकार किया
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिव सेना ने बागी विधायक एकनाथ शिंदे की जगह पर श्री अजय चौधरी को विधायक दल का नेता बनाने के लिए आग्रह किया था जिसे विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने स्वीकार कर लिया है।
04:44 PM Jun 24, 2022 IST | Desk Team
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिव सेना ने बागी विधायक एकनाथ शिंदे की जगह पर श्री अजय चौधरी को विधायक दल का नेता बनाने के लिए आग्रह किया था जिसे विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने स्वीकार कर लिया है।
Advertisement
रिपोर्ट के अनुसार श्री जिरवाल ने विधायक दल के नेता के रूप में श्री चौधरी को मान्यता दे दी है और इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया है।
महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ हैं। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के इतिहास की सबसे बड़ी बगावत की हैं, जिस कारण महाराष्ट्र की राजनीती में उथल -पुथल मची हुई हैं, एक नाथ शिंदे के पास 38 शिवसेना विधायकों का समर्थन हासिल हैं। जिस कारण महाविकास अघाडी अल्पमत होने का खतरा मंडराया हुआ हैं। जानकार बता रहे हैं कि अजय चौधरी को विधायक दल के नेता के रूप में स्वीकार करने से उद्धव ठाकरे मजबूत हुए हैं। क्योंकि व्हिप जारी करने का अधिकार अजय़ चौधरी के पास आ गया हैं। बागी विधायकों के गुट ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता माना हैं, जिसके लिए उन्होनें विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को चिट्टी भी लिखी थी । लेकिन शिवसेना नेता के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष ने अजय चौधरी को मान्यता दे दी हैं । इसलिए शिवसेना बागी विधायकों की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग कर सकती हैं।
Advertisement