Mahashivratri 2025 Wishes: "काल भी तुम, महाकाल भी तुम..." महादेव के भक्तों को भेजें ये खास संदेश
महाशिवरात्रि पर भेजें अपनों को ये अद्भुत शुभकामनाएं
Mahashivratri 2025 Wishes: 2025 में महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का पर्व एक बड़ी महत्वता रखता है और यह भगवान शिव की आराधना का एक बड़ा पर्व है। महाशिवरात्रि को ‘शिव की महान रात’ के नाम से भी जाना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, जिसके बाद हर साल इस खास तिथि को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। अगर आप अपनों को महाशिवरात्रि की बधाई देना चाहते हैं, तो आप इस लेख से मदद ले सकते हैं।
1) “अद्भुत भोले तेरी माया अमरनाथ में डेरा जमाया नीलकंठ में तेरा साया तू ही मेरे दिल में समाया महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं”
2) “शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं, शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं, शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं, शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं”
3) “तन की जाने, मन की जाने जाने चित की चोरी उस शिव के हाथ में ही है तेरी मेरी डोरी महाशिवरात्रि 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं”
4) “एक पुष्प एक बेलपत्र भोला कर दे सबका उद्धार
एक लोटा जल की धार
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं”
5) “काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं”
6) “भोले शंकर का आशीर्वाद मिले उनकी दया का प्रसाद मिले आप पाएं जीवन में सफलता आपको भोले शंकर का वरदान मिले महाशिवरात्रि शिवरात्रि की शुभकामनाएं”
7) “ये कैसी घटा छाई है, हवा में नई सुर्खी आई है फैली है जो सुगंध हवा में लगता है महादेव की महाशिवरात्रि आई है हैप्पी महाशिवरात्रि 2025”
8) “शिव की भक्ति से मन को शांति और जीवन में तरक्की मिले. महाशिवरात्रि 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!”
9) “ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं, भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं! हैप्पी महाशिवरात्रि 2025!”
10) “शिव शंकर की जटाओं से बहे गंगाजल आपके जीवन को पवित्र कर दे. महादेव का आशीर्वाद सदा बना रहे. महाशिवरात्रि 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!”