Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

SS राजामौली के साथ करने को लेकर एक्ससाइटेड है महेश बाबू, कहा 'फिल्म को ग्लोबल अपील मिलना ज़रूरी है'

फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी फिल्मो से बॉलीवुड को झटका देने वाले फिल्मकार SS राजामौली को कौन नहीं जनता। उनकी बाहुबली की दोनों सीरीज ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।

10:22 AM May 25, 2022 IST | Desk Team

फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी फिल्मो से बॉलीवुड को झटका देने वाले फिल्मकार SS राजामौली को कौन नहीं जनता। उनकी बाहुबली की दोनों सीरीज ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।

फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी फिल्मो से बॉलीवुड को झटका देने वाले फिल्मकार SS राजामौली को कौन नहीं जनता। उनकी बाहुबली की दोनों सीरीज ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।  हाल फ़िलहाल ही एक बार फिर SS राजामौली की फिल्म RRR ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।  उनकी ये फिल्म भी हर बार की तरह सुपरहिट रही है।  SS राजामौली उन फिल्ममेकर्स में से एक है जिनके साथ काम करने की हसरत हर छोटा बड़ा एक्टर रखता है फिर वह चाहे टॉलीवूड इंडस्ट्री का हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री का। 
Advertisement
अपनी फिल्म RRR की सफलता के बाद SS राजामौली अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए है। उनकी अगली फिल्म में इस बार वह टॉलीवूड सुपरस्टार महेश बाबू के साथ काम करते नज़र आएंगे।  हर फिल्म की तरह उनकी ये फिल्म भी एक PAN इंडिया रिलीज़ होगी। फिल्म को लेकर महेश बाबू काफी खुश है और वह SS राजामौली के साथ काम करने को लेकर भी काफी एक्ससिटेड दिखाई दे रहे है।  हाल फ़िलहाल ही महेश बाबू उस वक़्त सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने बॉलीवुड को लेकर कहा था की ‘bollywood can’t afford me’।  इसके बाद कुछ लोगो ने उन्हें सपोर्ट किया तो किसी ने उन्हें ट्रोल भी किया। 
महेश बाबू ने SS राजामौली के साथ करने को एक सपने के पुरे होने जैसा बताया है।  उन्होंने कहा ‘अभी, मेरा ध्यान इस बड़ी फिल्म पर है जो SS राजामौली के साथ आ रही है – यहीं मेरा सारा ध्यान और ऊर्जा होगी। यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। हम लंबे समय से काम करने की कोशिश कर रहे हैं और आखिरकार यह हो रहा है। मेरे पास जो कुछ भी स्किल्स और टैलेंट है मैं उस फिल्म में लगा दूंगा और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं।  “
महेश बाबू ने अपनी फिल्म को ग्लोबली अप्प्रैसेल मिलने की ख्वाहिश के बारे में ज़िक्र किया और बाहुबली सीरीज का एक्सेम्पल देते हुए कहा ‘मेरे काम के लिए ग्लोबल अपील होना बेहद जरूरी है। बाहुबली सीरीज की फिल्मों ने जो किया वो सनसनीखेज था! जब हमने फिल्म को मिली कामयाबी को देखा, तो हम सभी एक्टर्स के लिए ऐसी फिल्मों में काम करने और काम करने की उम्मीद करना एक सपने जैसा था। हम सभी कोशिश कर रहे हैं कि हमारी फिल्मों को उसी तरह की ग्लोबल अपील मिले और उसी तरह की प्रतिक्रिया, प्यार और प्रशंसा मिले। ‘
बात करे महेश बाबू के फिल्मो के पसंदीदा genre की तो उन्हें लव स्टोरी और एक्शन ड्रामा करना पसंद है। उनकी हाल फ़िलहाल ही रिलीज़ हुई फिल्म ‘सरकारु वारि पाटा’ को दर्शको ने खूब पसंद किया है और उनके साथ इस फिल्म में कीर्ति सुरेश नज़र आयी थी।  फिल्म की सफलता के बाद महेश बाबू अपनी फॅमिली के साथ दुबई गए थे जहाँ उन्होंने SS राजामौली से फिल्म के लिए मीटिंग की थी। 
Advertisement
Next Article