W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिमा चौधरी ने पहले की इंडस्ट्री को लेकर किया बड़ा खुलासा, फीमेल एक्ट्रेसस के लिए इस जगह को बताया था खराब

बी टाउन की ये चकाचौंद भरी जिंदगी बाहर से जितनी खूबसूरत लगती है, अंदर से उतनी ही खोखली और गहरी है। ये सारी बाते कहीं न कहीं हम सब जानते है, लेकिन जब इंडस्ट्री में से ही कोई ऐसा बात करता है तो हम सोचने पर मजबूर हो जाते है। एक मीडिया इंटरव्यू में एक बार महिमा चौधरी ने इस फिल्मी दुनिया के बारे में ऐसे खुलासे किए थे, जिसे सुनकर आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगें।

04:18 PM Sep 13, 2022 IST | Desk Team

बी टाउन की ये चकाचौंद भरी जिंदगी बाहर से जितनी खूबसूरत लगती है, अंदर से उतनी ही खोखली और गहरी है। ये सारी बाते कहीं न कहीं हम सब जानते है, लेकिन जब इंडस्ट्री में से ही कोई ऐसा बात करता है तो हम सोचने पर मजबूर हो जाते है। एक मीडिया इंटरव्यू में एक बार महिमा चौधरी ने इस फिल्मी दुनिया के बारे में ऐसे खुलासे किए थे, जिसे सुनकर आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगें।

महिमा चौधरी ने पहले की इंडस्ट्री को लेकर किया बड़ा खुलासा  फीमेल एक्ट्रेसस के लिए इस जगह को बताया था खराब
Advertisement

एक्ट्रेस महिमा
चौधरी ने सालों पहले इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरूआत की थी। 1997 में फिल्म ‘परदेस‘ से अपना ब़ॉलीलुड डेब्यू करने के बाद महिमा चौधरी ने कई और फिल्मों में काम किया और
लोगों का प्यार पाया। इसके बाद महिमा चौधरी के कैंसर से पीड़ित होने की खबर आई थी। महिमा चौधरी ने कैंसर को मात दी और अब कैंसर से उबरने के बाद महिमा एक बार फिर से
बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है, लेकिन महिमा का एक ऐसा बयान सामने आया
है, जिसे सुनकर अब हर कोई हैरान है।

बी टाउन की ये
चकाचौंद भरी जिंदगी बाहर से जितनी खूबसूरत लगती है, अंदर से उतनी ही खोखली और गहरी
है। ये सारी बाते कहीं न कहीं हम सब जानते
है, लेकिन जब इंडस्ट्री में से ही कोई ऐसा बात करता है तो हम सोचने पर मजबूर हो
जाते है। एक मीडिया इंटरव्यू में एक बार महिमा चौधरी ने इस फिल्मी दुनिया के
बारे में ऐसे खुलासे किए थे, जिसे सुनकर आप भी सोचने को मजबूर हो
जाएंगें।

एक मीडिया
इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने कहा था कि बॉलीवुड पहले की तुलना में अब काफी बदल चुका है।
पहले बॉलीवुड मेल डॉमिनेंट हुआ करता था, लेकिन अब बॉलीवुड में वीमेन सेंट्रिक
फिल्में काफी बनने लगी हैं। फीमेल ऐक्ट्रेस को अब पहले की तुलना में बड़े रोल ऑफर
होने लगे हैं, जिसके लिए उन्हें बड़े से बड़ी रकम ऑफर होती है। महिमा ने कहा कि आज
किसी एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ का उसके करियर पर असर नहीं पड़ता है, लेकिन पहले ऐसा
नहीं था।  

महिमा चौधरी ने
कहा कि पहले ऐसी एक्ट्रेस चाहिए होती थी जो वर्जिन हो और किसी को कभी किस भी न
किया हो। पहले अगर कोई एक्ट्रेस किसी को डेट कर रही होती थी तो लोग कहते थे कि अरे ये
तो डेट कर रही है। महिमा ने इसके साथ ये भी कहा कि पहले तो अगर किसी एक्ट्रेस की
शादी हो जाती थी तो उसे काम मिलना ही बंद हो जाता था और अगर किसी के बच्चे हैं तो समझो उनका करियर हमेशा के लिए खत्म। महिमा की बातों से इतना तो साफ है कि पहले ये फिल्मी दुनिया
शायद फीमेल एक्ट्रेसस के लिए आज की तुलना में इतनी अच्छी नहीं थी।

Mahima Chaudhary: महिमा चौधरी 'इमरजेंसी' में बनेंगी पुपुल जयकर, कंगना रनौत  की फिल्म से फर्स्ट लुक आया सामने - mahima chaudhary first look in emergency  as pupul jayakar kangana ...

महिमा चौधरी के वर्कफ्रंट
की बात करें तो, महिमा एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी‘ में पुपुल जयकर
के किरदार में नजर आने वाली है। फिल्म से उनका लुक भी लोगों के सामने आ चुका है। यह
फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होने वाली
है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×