Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Mahindra Vision.T SUV Concept Unveiled: महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर पेश की शानदार कार

04:20 PM Aug 16, 2025 IST | Amit Kumar
Mahindra Vision.T SUV Concept Unveiled

Mahindra Vision.T SUV Concept Unveiled: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर महिंद्रा ने एक नया एसयूवी कॉन्सेप्ट विजन.टी (Vision.T) पेश किया। यह एक एडवांस SUV है, जो दिखने में काफी दमदार है और भविष्य में थार ई (Thar.e) का एक आधुनिक और मजबूत विकल्प हो सकती है। इस कॉन्सेप्ट को महिंद्रा के नए एनयू आईक्यू (Nuy.IQ) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो ICE और EV दोनों पावरट्रेन को सपोर्ट करता है।

Mahindra Vision.T SUV Concept Unveiled: डिजाइन और लुक

Vision.T का डिज़ाइन पारंपरिक बॉक्सी SUV जैसा है, लेकिन इसमें कुछ नए और आकर्षक बदलाव किए गए हैं। इसका फ्लैट बोनट और छह स्लैट वाली फ्रंट ग्रिल, जो थार रॉक्स से मिलती-जुलती है, इसे एक रफ एंड टफ लुक देती है। सामने की ओर चौकोर हेडलाइट्स और स्प्लिट वर्टिकल LED DRL इसे और भी खास बनाते हैं। ब्लैक्ड-आउट बंपर और पीले रंग की टो हुक SUV के मजबूत ऑफ-रोड कैरेक्टर को दर्शाते हैं। साइड प्रोफाइल से यह थार रॉक्स जैसी दिखती है, खासकर इसके ब्लैक फिनिश रियर क्वार्टर ग्लास की वजह से।

Advertisement

Mahindra Vision.T SUV Concept Unveiled: साइज़ और बनावट

Vision.T एक 5-डोर SUV है, जिसमें बड़ी बॉडी और ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसमें बड़े व्हील आर्च और ऑफ-रोड टायर्स दिए गए हैं, जिससे यह किसी भी रास्ते पर चलने के लिए तैयार लगती है। पिछले दरवाज़े के हैंडल C-पिलर पर लगे हैं, जो इसे एक साफ और स्लीक लुक देते हैं। पीछे की ओर स्पेयर व्हील टेलगेट पर लगा है और स्क्वायर LED टेललाइट्स इसके बॉक्सी डिज़ाइन को पूरा करते हैं।

Mahindra Vision.T SUV Concept Unveiled: केबिन और इंटीरियर फीचर्स

Vision.T का केबिन भी काफी खास है। इसका डैशबोर्ड डुअल-टोन थीम में है और काफी सधा हुआ दिखाई देता है। इसमें एक 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है, जिस पर “Vision.T” लिखा गया है। इसका सबसे आकर्षक हिस्सा है बड़ी वर्टिकल टचस्क्रीन, जिसमें क्लाइमेट कंट्रोल भी दिखाया गया है।

इसके नीचे टॉगल स्विचेस दिए गए हैं, जिनसे गाड़ी के कई फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है। ड्राइवर डिस्प्ले पूरी तरह डिजिटल है और स्टीयरिंग व्हील पर ही स्टार्ट/स्टॉप बटन लगाया गया है, जो आमतौर पर स्पोर्ट्स कार्स में देखने को मिलता है। विजन.टी को 5-सीटर लेआउट में डिजाइन किया गया है।

Mahindra Vision.T SUV Concept Unveiled: इंजन और पावरट्रेन ऑप्शन

फिलहाल महिंद्रा ने Vision.Tके इंजन या पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन चूंकि यह NU.IQ प्लेटफॉर्म पर आधारित है, इसलिए इसमें इलेक्ट्रिक (EV) और पेट्रोल/डीजल (ICE) दोनों विकल्प मिलने की संभावना है।

किन गाड़ियों से होगी टक्कर?

जब Vision.T का प्रोडक्शन मॉडल लॉन्च होगा, तो यह SUV बाजार में महिंद्रा थार, थार रॉक्स और फोर्स गुरखा जैसे वाहनों को चुनौती देगी। खास बात यह है कि यह भविष्य में इन सभी का फुली इलेक्ट्रिक विकल्प बन सकती है। अगर आपको इस SUV का लुक पसंद आया हो, तो यह Mahindra की आने वाली दमदार इलेक्ट्रिक SUVs की एक झलक हो सकती है।

Sabse Best Compact SUV 2025 India: Creta को पीछे छोड़ यह कार रही टॉप पर

Sabse Best Compact SUV 2025 India: भारतीय ऑटो बाजार में कई कपनियों ने हाइटेक फीचर से लैस, सेफ्टी में कई फीचर के साथ ही 5 स्टार की रेटिंग और किफायती दाम में शानदार लुक के साथ गाड़िया लॉन्च की है। अब वर्ष 2025 के जुलाई महीने की टॉप कार के नाम सामने आ गए है जिनकी इस महीने में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। बता दें कि इस बार टॉप 5 में TATA का दबदबा देखने को मिला है जहां TATA की दो कार शामिल है। वहीं Maruti की कार सबसे टॉप रही है। आईए विस्तार से जानते है टॉप 5 Best Compact SUV 2025

July Best Compact SUV 2025

जुलाई के महीन में Maruti  और Tata  की कार का दबदबा देखने को मिला है। टॉप 5 में दोनों कंपनियों की दो-दो कार शामिल है।

Maruti Suzuki Brezza

टॉप 5 में मारुती की Brezza SUV कार टॉप पर रही है। बता दें कि इस कार की लगभग 14,065 यूनिट सेल हुई है। इंजन की बात करें तो Brezza SUV 5 सीटर कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल और CNG इंजन दिया गया है। साथ ही फीचर की बात करें तो क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, 9 इंच का इनफोटेनमेंट डिस्पले और पार्किंग सेंसर दिया गया है।

आगे पढ़ें...

 

Advertisement
Next Article