ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन में आई महिन्द्रा एक्सयूवी 300
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 300 को अब ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) में लांच कर दिया है।
06:53 AM Jul 10, 2019 IST | Desk Team
मुम्बई : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 300 को अब ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) में लांच कर दिया है। नई ऑटो शिफ्ट टेक्नोलॉजी एक्सयूवी 300 के डब्ल्यू 8 डीजल वेरीयंट और इसके ऑप्शनल पैक डब्लयू 8 (ओ) में मिलेगी। मैनुअल वर्जन की तुलना में एएमटी की कीमत 55,000 रुपये ज्यादा है।
एक्सयूवी 300 में 3 कलर्स मिलेंगे। इंजन और फीचर्स की बात करें, तो एक्सयूवी 300 डीजल एएमटी में 1.5 ली. टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो कि 117 एचपी की पावर 300 एनपी टार्क जनरेट करता है। महिन्द्रा एवं महिन्द्रा के सेल्स एंड मार्केटिंग ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रमुख विजय राम नाकरा ने बताया कि एक्सयूवी 300 ड्राइविंग और आनंददायक कार्यकुशलता का अनुभव देती है।
इसमें ड्युअल एयरबैग्स, एबीएस, 4 व्हील्स डिस्क ब्रेक, पावर विंडो, डुअल-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। ऑटोमेटिक वर्जन में स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा।
Advertisement
Advertisement