For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chandigarh University video controversy: मुख्य आरोपी शिमला से गिरफ्तार , पंजाब पुलिस और जिला अधिकारियों ने की छात्राओं से मुलाकात

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय वीडियो लीक मामले के मुख्य आरोपी को रविवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

12:18 AM Sep 19, 2022 IST | Shera Rajput

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय वीडियो लीक मामले के मुख्य आरोपी को रविवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

chandigarh university video controversy  मुख्य आरोपी शिमला से गिरफ्तार   पंजाब पुलिस और जिला अधिकारियों ने की छात्राओं से मुलाकात
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय वीडियो लीक मामले के मुख्य आरोपी को रविवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Advertisement
पंजाब के मोहाली जिले में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में शनिवार रात से छात्रों का कड़ा विरोध हो रहा है, जब यह बताया गया था कि एक छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल के कई लोगों के अश्लील वीडियो ऑनलाइन लीक कर दिए हैं।
छात्रा, जिसे पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था, ने कथित तौर पर शिमला में अपने पुरुष मित्र को कुछ नग्न तस्वीरें और वीडियो भेजे थे और ये लीक हो गए थे।
यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर आरएस. बावा ने एक बयान में कहा, ‘अन्य छात्राओं द्वारा शूट किए गए आपत्तिजनक वीडियो की सभी अफवाहें पूरी तरह से झूठी और निराधार हैं।’
Advertisement
पंजाब पुलिस, जिला अधिकारियों ने की चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की छात्राओं से मुलाकात
पंजाब पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने मोहाली जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक निजी विश्वविद्यालय की एक छात्रा द्वारा कई छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने की ‘‘अफवाह’’ के बीच छात्राओं के एक समूह से रविवार को मुलाकात की।
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्रावास में रहने वाली एक छात्रा ने अपना ही वीडियो हिमाचल प्रदेश के एक व्यक्ति को साझा किया और उस व्यक्ति की भूमिका की जांच की जा रही है।
पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा- 354 सी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना के बाद पंजाब की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) गुरप्रीत देव, मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शील सोनी और जीपीएस भुल्लर सहित अन्य शीर्ष अधिकारी तथा उपायुक्त सहित मोहाली जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी हालात का जायजा लेने के लिए विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे।
विश्वविद्यालय परिसर में संवाददाताओं को एडीजीपी देव ने बताया कि सोशल मीडिया पर मामले को लेकर कई अफवाहें फैल रही हैं।
उन्होंने कहा कि छात्रावास में चार हजार छात्राएं रहती हैं और पुलिस ने उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि उसका फोन पुलिस के कब्जे में है और राज्य साइबर अपराध शाखा जांच कर रही है।’’
देव ने कहा, ‘‘मामले का दूसरा हिस्सा यह है कि छात्रावास में छात्राओं के एक समूह ने आरोपी को कुछ ऐसा करते देखा जो आपत्तिजनक था। अतिरिक्त डीजी होने तथा महिला तथा बाल अधिकार विभाग का प्रभार संभालने के नाते मुझे छात्राओं से बातचीत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई क्योंकि इस मामले को लेकर काफी सारी अफवाहें फैल रही हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने 50-60 छात्राओं से बातचीत की जो उसी तल पर आरोपी छात्रा के साथ रहती हैं। अधिकतर अलग बातें कर रही हैं और एक-दूसरे को जानती नहीं हैं।’’
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि छात्राएं कथित तौर पर सोशल मीडिया पर ‘वीडियो’ सार्वजनिक किए जाने से विशेष रूप से चिंतित थीं।
देव ने बताया कि तीन से चार छात्राओं ने आरोपी को प्रसाधन कक्ष में देखा जहां वह अपने फोन से कुछ तस्वीरें ले रही थी और ‘‘उन्हें लगा कि वह दरवाजे के नीचे से तस्वीरें ले रही है…..। इसके बाद उन्होंने वार्डन को इसकी जानकारी दी और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि छात्राएं अब प्रसन्न हैं क्योंकि उनकी चिंताओं का निवारण कर दिया गया है। छात्राएं यह जानना चाहती थीं कि आरोपी के फोन में अन्य छात्राओं के वीडियो हैं अथवा नहीं। प्रथम दृष्टया हमें एसे वीडियो नहीं मिले हैं।’’
हिमाचल प्रदेश के युवक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा हो सकता है कि छात्रा ने वीडियो अपने पुरुष मित्र के साथ साझा किया हो, उसे पकड़ने के लिए पुलिस दल रवाना किया गया है। ऐसा कोई अन्य वीडियो नहीं मिला है जिसे आपत्तिजनक कहा जा सके, सिवाय छात्रा के खुद के वीडियो के।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस मामले को सनसनीखेज नहीं बनाना चाहिए। ऐसे कई चीजें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं जैसे लड़कियों ने आत्महत्या की कोशिश की, जो सही नहीं है।’’
पुलिस अधिकारी ने साथ ही कहा कि अगर कोई वीडियो आरोपी के फोन से मिटाया गया होगा तो ‘‘उसे वापस पाया जा सकता है। लेकिन हमें अनुमान और धारणाओं पर कुछ नहीं कहना चाहिए और वैज्ञानिक साक्ष्यों पर ध्यान देना चाहिए।’’
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मामले की जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×