मैनपुरी उपचुनाव : SP ने चुनाव में गड़बड़ी का लगाया आरोप, कहा-मुस्लिम वोटर्स को मतदान से रोक रही है BJP
उत्तर प्रदेश की रामपुर सदर, खतौली विधानसभा और मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें के साथ पुलिस व प्रशासन पर लोगों को मतदान से रोके जाने का आरोप भी लगाया गया है।
UP News: मैनपुरी में जीत को लेकर डिंपल आश्वस्त, बोलीं- नेताजी के सम्मान में वोट दे रहे लोग, परिणाम पर कहा….
मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
मैनपुरी विधानसभा के सुजरई में बूथ संख्या 336, 338, 339, 340, 341 पर समाजवादी पार्टी के अराजक तत्वों द्वारा मतदान को प्रभावित किया जा रहा है, मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है।
माननीय निर्वाचन आयोग, इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करे।@ECISVEEP @ceoup @Uppolice
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 5, 2022
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने विपक्षी दल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सपा तीनों सीटों पर हारेगी। उत्तर प्रदेश की रामपुर सदर और खतौली सीट पर क्रमश: सपा विधायक आजम खान तथा बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी को अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित किए जाने के कारण उपचुनाव जरूरी हो गया था।

Join Channel