Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मैनपुरी : मुलायम सिंह यादव के गढ़ में खाली कराया गया समाजवादी पार्टी का कार्यालय

सपा का नगर कार्यालय जिस जगह पर बना था वो जगह जिला पंचायत की ओर से आवंटित की गई थी। इस कार्रवाई के बाद प्रशासन और सपा आमने-सामने आ गए हैं।

11:01 AM Sep 13, 2022 IST | Desk Team

सपा का नगर कार्यालय जिस जगह पर बना था वो जगह जिला पंचायत की ओर से आवंटित की गई थी। इस कार्रवाई के बाद प्रशासन और सपा आमने-सामने आ गए हैं।

मुलायम सिंह यादव के गढ़ मैनपुरी में समाजवादी पार्टी (सपा) के दफ्तर को जिला प्रशासन ने खाली करा दिया है। सपा का नगर कार्यालय जिस जगह पर बना था वो जगह जिला पंचायत की ओर से आवंटित की गई थी। इस कार्रवाई के बाद प्रशासन और सपा आमने-सामने आ गए हैं।
Advertisement
प्रशासन का दावा है कि नियमों का उल्लंघन कर कार्यालय दूसरी जगह बनाने पर ये कदम उठाया गया, जबकि सपा का कहना है कि ये राजनैतिक द्वेषवश किया जा रहा है। हम लोग न्यायालय में मामले को लेकर जाएंगे। मैनपुरी के देवी रोड नगरपालिका के नजदीक सपा का नगर कार्यालय था।
सपा के नगर कार्यालय पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ओपी सिंह ने नौ सितंबर को नोटिस चस्पा कराया था। इसमें जिलाध्यक्ष सपा से कहा गया था कि सपा नगर कार्यालय के लिए जिला पंचायत की जमीन पर बने दो कक्षों का आवंटन किया गया था। कार्यालय दूसरी जगह (आवास विकास में) बनने से पांच सितंबर को ये पट्टा खारिज कर दिया है। इसलिए दो दिन में कार्यालय खाली कर दिया जाए। 
इसके बाद भी कार्यालय खाली नहीं हुआ तो सोमवार को एसडीएम नवोदिता शर्मा, सीओ सिटी संतोष कुमार, कोतवाल विक्रम सिंह, अपर मुख्य अधिकारी ओपी सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और सपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में रखा फर्नीचर तथा अन्य सामान वाहन में लदवा लिया। इसके बाद कार्यालय में जिला पंचायत के ताले डाल दिए गए। 
नोटिस पर खाली नहीं हुआ था कार्यालय
मामले में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ओपी सिंह ने बताया कि 1994 में दस साल के लिए पट्टा दिया गया था फिर सपा कार्यालय के लिए 90 साल का पट्टा हुआ था, तब पार्टी का नया कार्यालय नहीं बना था, 9 सितंबर को शासन के निर्देश पर कार्यालय खाली करने के नोटिस दिया गया था।
Advertisement
Next Article