Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मजीठिया मानहानि मामला : संजय सिंह के खिलाफ एडिशनल गवाही के लिए अदालत में अर्जी दाखिल

NULL

01:30 PM Jan 25, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : आम आदमी पार्टी के नेता एवं एमपी संजय सिंह के खिलाफ लुधियाना की एक अदालत में दायर मानहानि के केस में पूर्व रेवेन्य मिनिस्टर बिक्रम सिंह मजीठिया अदालत में एडिशनल गवाही दर्ज करवाएंगे। इस संंबंधी मजीठिया की ओर से उनके वकील ने अदालत में सीआरपीसी की धारा 311 के तहत अर्जी दाखिल करके कहा कि वो इस मामले में एडिशनल गवाही देना चाहते है।

मामले की सुनवाई आज हुई जिसमें बिक्रम सिंह मजीठिया की गवाही नहीं हो सकी। बिक्रम सिंह मजीठिया आज ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट जगजीत सिंह अदालत में नहीं पहुंचे। मजीठिया की अर्जी के बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी के लिए स्थगित करते हुए संजय सिंह के वकील को इस पर अपना जवाब दाखिल करने को कहा। वहीं अदालत में आज मजीठिया व संजय सिंह के वकीलों ने हाजिरी माफी की अर्जी दाखिल की। जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। और दोनों को 17 फरवरी को अदालत में पेश होने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि गत पेशी पर बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपनी गवाही कलमबद्ध करवानी शुरू की थी लेकिन गवाही पूरी न होने के कारण अदालत ने सुनवाई आज के लिए स्थगित करते हुए उन्हें अपने अन्य गवाह भी अदालत में पेश करने के लिए कहा था। लेकिन आज उनके द्वारा अर्जी दाखिल किये जाने के चलते अदालत ने मामले की अगली सुनवाई स्थगित कर दी है।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article