देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
राजधानी दिल्ली (Delhi) के वेलकम में दो मंजिला पुरानी निर्माणाधीन इमारत गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। उत्तर पूर्व दिल्ली डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि रात में लगभग 2 बजकर 16 मिनट पर वेलकम के कबीर नगर में दो मंजिला पुरानी निर्माणाधीन इमारत के गिरने की सूचना मिली।
आपको बता दें घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जीटीबी अस्पताल के डॉक्टरों ने दो मजदूरों अरशद (30) और तौहीद (20) को तत्काल मृत घोषित कर दिया। एक अन्य रेहान (22) की हालत गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है।
बता दें दिल्ली फायर सेवा विभाग के अफसर अनूप ने बताया कि सूचना मिलते ही फायरकर्मियों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया था। फायरकर्मियों ने मौके पर पहुंचते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया था। फायर सेवा विभाग के कर्मचारियों ने भवन के मलबे में दबे तीन मजदूरों को बाहर निकाला गया।