Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हैदराबाद के चारमिनार इलाके में बड़ा हादसा, इमारत में भीषण आग लगने से 17 की मौत, कई घायल

हैदराबाद में आग की घटना, कई घायल और 17 की मौत

10:53 AM May 18, 2025 IST | Shivangi Shandilya

हैदराबाद में आग की घटना, कई घायल और 17 की मौत

हैदराबाद के चारमिनार इलाके में एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घटना रविवार सुबह की है, जब आग ने पूरे भवन को अपनी चपेट में लिया। दमकल विभाग की 11 गाड़ियां और 10 एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Telangana News: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. चारमिनार इलाके में गुलजार हाउस के पास स्थित एक रिहायशी इमारत में रविवार सुबह भयानक आग लग गई. इस हादसे में आग में झुलसने से 8 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रविवार सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है. जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 11 गाड़ियां और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 10 एंबुलेंस मौके पर पहुंचाई गईं.

‘शॉर्ट सर्किट की से आग लगने की आशंका’

पुलिस के अनुसार, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में एसी में शॉर्ट सर्किट को इसकी वजह माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के चलते इमारत के सभी एसी लगातार चल रहे थे, जिससे वायरिंग गर्म हो गई और उसमे आग लग गई. इस दौरान आग से निकली चिनगारी ने पूरे भवन को चपेट में ले लिया.

MP: अमृत भारत योजना से हाईटेक हुआ शाजापुर रेलवे स्टेशन

आग पर पाया काबू, पर 17 की हुई मौत

फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. लेकिन अफसोस की बात यह रही कि आग में फंसे 17 लोगों को बचाया नहीं जा सका. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

14 लोगों का सफल रेस्क्यू

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक इमारत से 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. सभी झुलसे हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. जानकारी के अनुसार इमारत में करीब 30 लोग रह रहे थे, जिनमें अधिकांश किराएदार थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग बहुत तेजी से फैली. कई लोगों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला. पुलिस आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement
Next Article