W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लखनऊ में बड़ा हादसा, प्राइवेट डबल डेकर बस में आग लगने से 5 यात्रियों की मौत

लखनऊ में बस हादसे में पांच यात्रियों की दर्दनाक मौत

11:01 AM May 15, 2025 IST | Shivangi Shandilya

लखनऊ में बस हादसे में पांच यात्रियों की दर्दनाक मौत

लखनऊ में बड़ा हादसा  प्राइवेट डबल डेकर बस में आग लगने से 5 यात्रियों की मौत
Advertisement

लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ जब बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस में आग लग गई, जिससे दो बच्चों सहित पांच यात्रियों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोग समय पर बाहर नहीं निकल सके।

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां बिहार से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई, जिससे दो बच्चों सहित कुल पांच यात्रियों की मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना किसान पथ पर उस समय हुई जब बस वहां से गुजर रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में अचानक आग भड़क उठी और कुछ ही पलों में पूरे वाहन को लपटों ने घेर लिया. आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोग समय रहते बाहर नहीं निकल सके. कुछ यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाने की कोशिश की.

दमकल विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन

इस बीच जैसे ही हादसे की सूचना मिली, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी. फायर ब्रिगेड अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, हालांकि जांच जारी है.

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं. मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और उनकी पहचान की जा रही है. जो यात्री घायल हुए हैं, उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि सभी घायल अब स्थिर हैं.

ग्रेटर नोएडा: रजिस्ट्री मुद्दे पर प्रशासन सख्त, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक

CM योगी ने जताया दुख

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है और घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं.

चश्मदीदों ने सुनाई आपबीती

हादसे के बाद बचे हुए यात्रियों ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद बस के अंदर धुआं भर गया था और कुछ भी दिखना मुश्किल हो गया था. यात्रियों में डर और भगदड़ मच गई. एक यात्री ने कहा, “हमने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है. बस में अचानक धुआं भर गया, लोग चिल्लाने लगे और किसी तरह हम बाहर निकल पाए.”

सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद फिर से यह मुद्दा उठ खड़ा हुआ है कि क्या सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन हो रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि कई पुराने वाहनों की समय पर मरम्मत नहीं होती और तकनीकी जांच की अनदेखी की जाती है, जिससे ऐसे हादसे होते हैं. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों की समय-समय पर जांच कराएं और सुरक्षा मानकों का पालन करें.

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

शिवांगी शांडिल्य पत्रकारिता में पिछले 2 वर्षों से सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा आद्यात्मिक खबरें लिखना पसंद हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। IGNOU से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई जारी है। इस दौर में वेबसाइट पर लिखने का कार्य जारी है। पत्रकारिता की शुरुआत इंडिया न्यूज़ (इनखबर) से हुई, जहां बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्म लेने वाली शिवांगी की शिक्षा उनके गृह जिले में ही हुई है। शिवांगी को राजनीतिक घटनाक्रम पर आलेख लिखना बेहद पसंद है।

Advertisement
Advertisement
×