For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, तीन IAS समेत 51 PCS अधिकारियों का हुआ तबादला

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल से 51 अधिकारियों का तबादला

10:42 AM May 16, 2025 IST | Shivangi Shandilya

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल से 51 अधिकारियों का तबादला

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल  तीन ias समेत 51 pcs अधिकारियों का हुआ तबादला

यूपी में प्रशासनिक बदलाव के तहत तीन आईएएस और 51 पीसीएस अधिकारियों का तबादला हुआ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रथमेश कुमार से इन्वेस्ट यूपी का कार्यभार हटाकर आईएएस शशांक चौधरी को नया एसीईओ बनाया गया। यह कदम निलंबित सीईओ अभिषेक प्रकाश के स्थानांतरण के बाद उठाया गया है।

UP IAS PCS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए तीन आईएएस और 51 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है. गुरुवार को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की ओर से इसके आदेश जारी किए गए. इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार से इन्वेस्ट यूपी के एसीईओ (ACEO) का अतिरिक्त कार्यभार हटा दिया गया है. अब उन्हें सिर्फ एलडीए की ही जिम्मेदारी दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मथुरा नगर निगम के नगर आयुक्त रहे आईएएस शशांक चौधरी को अब इन्वेस्ट यूपी का नया एसीईओ बनाया गया है. यह बदलाव इन्वेस्ट यूपी के निलंबित सीईओ अभिषेक प्रकाश को हटाए जाने के बाद किया गया है.

देवयानी बनीं बरेली की नई CDO

2021 बैच की आईएएस अधिकारी देवयानी को बरेली का नया मुख्य विकास अधिकारी (CDO) बनाया गया है. वे इससे पहले झांसी में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थीं. उनके पति शिवम आशुतोष झांसी में एसपी हैं.

PCSअधिकारियों के भी हुए तबादले

इस तबादला सूची में कई पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र भी बदले गए हैं:

1-पंकज वर्मा को महाराजगंज से हटाकर मथुरा का एडीएम (वित्त) बनाया गया है.

2-अर्चना द्विवेदी, जो सहारनपुर में एडीएम (प्रशासन) थीं, अब आजमगढ़ में एडिशनल कमिश्नर होंगी.

3-सलिल कुमार पटेल, जो अयोध्या में एडीएम (सिटी) थे, अब सहारनपुर भेजे गए हैं.

4-रजनीश मिश्रा, जो सहारनपुर में एडीएम (वित्त) थे, अब शाहजहांपुर में एडीएम (प्रशासन) होंगे.

अब जरूरतमंदों को राशन के लिए नहीं करना पड़ेगा संघर्ष, CM योगी ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

कई जिलों में एडीएम के पद पर बदलाव

इस दौरान कुछ और अधिकारियों के कार्यक्षेत्र इस प्रकार बदले गए हैं:

1-संतोष कुमार सिंह (शामली के एडीएम वित्त) अब बरेली में एडीएम वित्त बनेंगे.

2-प्रशांत भारती (बुलंदशहर के एडीएम प्रशासन) अब महाराजगंज में एडीएम वित्त होंगे.

3-योगानंद पांडेय, जो मथुरा में एडीएम वित्त थे, अब अयोध्या में एडीएम सिटी की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×