W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लुधियाना में कर्फ्यू के दौरान बड़ी वारदात, पुलिस से परेशान हुए शख्स ने की खुदकुशी

दुनियाभर में कोरोना वायरस ने जहां हजारों – मानवीय जानों को निगल लिया है वही कोरोना को हराने के लिए की जा रही प्रशासनिक व्यवस्था के बीच पंजाब के इलाका लुधियाना में पुलिस से तंग आए एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली

10:53 PM Apr 14, 2020 IST | Shera Rajput

दुनियाभर में कोरोना वायरस ने जहां हजारों – मानवीय जानों को निगल लिया है वही कोरोना को हराने के लिए की जा रही प्रशासनिक व्यवस्था के बीच पंजाब के इलाका लुधियाना में पुलिस से तंग आए एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली

लुधियाना में कर्फ्यू के दौरान बड़ी वारदात  पुलिस से परेशान हुए शख्स ने की खुदकुशी
लुधियाना : दुनियाभर में कोरोना वायरस ने जहां हजारों – मानवीय जानों को निगल लिया है वही कोरोना को हराने के लिए की जा रही प्रशासनिक व्यवस्था के बीच पंजाब के इलाका लुधियाना में पुलिस से तंग आए एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली।  प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह मामला आर्थिक राजधानी के नाम से विख्यात लुधियाना के डिवीजन न. 3 का है, जहां पुलिस से दुखी एक दुकानदार द्वारा आत्महत्या करने की खबर मिली है। मृतक शख्स डिवीजन न. 3 के सामने गगनदीप नामक फास्ड फूड की दुकान चलाता है जबकि उसका घर दुकान के पीछे ही गली में स्थित है।  इन दिनों कोरोना वायरस के चलते पूरे पंजाब में कफर्यू और लॉकडाउन लगा हुआ है और लोगों को पुलिस द्वारा घरों में कैद रहने की हिदायतें दी जा रही है।  यह भी पता चला है कि पुलिस को जांच के दौरान मोके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस द्वारा गगन दीप को काफी तंग और परेशान किया जा रहा था। मृतक के परिवारिक सदस्यों का आरोप है कि पुलिस प्रतिदिन 2-3 हजार रूपए के खाने-पीने का सामान मुफत ले जाते थे,जिस कारण गगनदीप को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। आमदन बंद ऊपर से बढ़ते खर्चे से दुखी होकर गगनदीप ने पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला खत्म की है। फिलहाल इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। 
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×