W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कर्फ्यू के दौरान लुधियाना में बड़ी वारदात : पत्नी को चारपाई के पावें से पीट-पीटकर मार डाला

लुधियाना के नजदीक कस्बां कोहाड़ा के गांव गाही भहनी में सुखबीर सिंह पुत्र पालां सिंह ने अपनी पत्नी कमलजीत कौर को चारपाई के पावें से पीट-पीटकर मार डाला। कुमकलां की पुलिस ने इसी मामले में सुखबीर सिंह को गिरफतार किया है।

10:49 PM Mar 29, 2020 IST | Shera Rajput

लुधियाना के नजदीक कस्बां कोहाड़ा के गांव गाही भहनी में सुखबीर सिंह पुत्र पालां सिंह ने अपनी पत्नी कमलजीत कौर को चारपाई के पावें से पीट-पीटकर मार डाला। कुमकलां की पुलिस ने इसी मामले में सुखबीर सिंह को गिरफतार किया है।

कर्फ्यू के दौरान लुधियाना में बड़ी वारदात   पत्नी को चारपाई के पावें से पीट पीटकर मार डाला
लुधियाना-कोहाड़ा : लुधियाना के नजदीक कस्बां कोहाड़ा के गांव गाही भहनी में सुखबीर सिंह पुत्र पालां सिंह ने अपनी पत्नी कमलजीत कौर को चारपाई के पावें से पीट-पीटकर मार डाला। कुमकलां की पुलिस ने इसी मामले में सुखबीर सिंह को गिरफतार किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंजाब में कोरोना वायरस के चलते लगे कफर्यू के दौरान लुधियाना में इस बड़ी वारदात के होने की खबर सामने आई है। मृतका के भाई बेअंत सिंह निवासी भागपुर खानां कुमकलां ने बताया कि वह दिहाड़ीदार मेहनतकश मजदूर है और उसके पिता की मौत हो चुकी है। उसने कहा कि उसकी छोटी बहन कमलजीत कौर की शादी 3 साल पहले सुखबीर सिंह निवासी गाही भहणी के साथ साथ हुई थी और दोनों का एक पुत्र भी है। 
उसके मुताबिक सुखबीर सिंह नशे का आदी था और नशे में अकसर उसकी बहन के साथ मारपिटाई करता था। सुखबीर को कई बार रिश्तेदारों और पंचायत के लोगों ने समझाया किंतु वह मनमानी करता रहा। बेअंत सिंह ने यह भी कहा कि आज सुबह उसे उसकी बहन ने फोन करके बताया कि सुखबीर उससे मारपिटाई कर रहा है, तत्पश्चात मैं अपनी मां बलविंद्र कौर को साथ  लेकर अपनी बहन के ससुराल पहुंचा तो देखा कि बरामदे में काफी लोग जमा है। 
मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की तो इसी दौरान बहन के देवर जगतार सिंह ने बताया कि सुखबीर सिंह ने नशे की हालत में कमलजीत कौर की काफी मार पिटाई की है। उन्होंने कहा कि उन लोगों ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया। झगड़ा सुलझाते वक्त सुखबीर ने अपने हाथों में थामे लकड़ी की चारपाई के एक पावें से जगतार सिंह पर भी हमला करने की कोशिश की, जिस दौरान वह अपना बचाव करते कमरे से बाहर से निकल आया। 
बेअंत सिंह के मुताबिक जगतार सिंह के बाहर निकलते ही सुखबीर ने कमरे के अंदर से किवाड़ बंद करके हाथ में पकड़े पावें से कमलजीत कौर के सिर पर कई वार किए, जिस कारण कमलजीत कौर की मोके  पर ही मौत हो गई। बेअंत सिंह ने बताया कि जब वह कमरे के अंदर अन्यों के साथ मोके पर पहुंचातो उसकी बहन की लाश बैड पर पड़ी थी और सिर व माथे पर काफी गहरे जख्म थे। कत्ल होने की सूचना पाकर पुलिस ने मोके पर पहुंचते हुए लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
सुनीलराय कामरेड 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×