For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Makar Sankranti 2025 Wishes: इस मकर संक्रांति दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये संदेश

Makar Sankranti 2025 Wishes:अपनों को भेजें प्यार भरे शुभकामना संदेश…

12:15 PM Jan 13, 2025 IST | Khushi Srivastava

Makar Sankranti 2025 Wishes:अपनों को भेजें प्यार भरे शुभकामना संदेश…

makar sankranti 2025 wishes  इस मकर संक्रांति दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये संदेश

इस वर्ष की मकर संक्रांति,

आपके लिए हो तिल-लड्डू जैसी मीठी,

मिले कामयाबी पतंग जैसी ऊंची इसी कामना के साथ

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

तिल और गुड़ का प्रसाद,

आपके जीवन में मिठास घोले,

मकर संक्रांति का त्यौहार,

आपके जीवन में खुशियां लेकर आये

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

पतंगों की उड़ान और गुड़ की मिठास के साथ,

आपका जीवन मकर संक्रांति के पर्व की तरह हमेशा रंगीन रहे

Happy Makar Sankranti 2025

तिल हम है और गुड़ आप,

मिठाई हम है और मिठास आप,

साल के पहले त्यौहार से,

हो रही आज शुरुआत आप को हमारी तरफ से

Happy Makar Sankranti 2025

बासमती चावल हों और उड़द की दाल,

घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार,

दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार,

मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये त्यौहार

हैप्पी मकर संक्रांति 2025

कोई काट न सके पतंग आपकी,

टूटे न डोर हम दोनो के विश्वास की,

चलो छू लें इस साल सूर्य की किरणें को,

जैसे पतंग छू लेती है गहराई आसमान की

हैप्पी मकर संक्रांति

तिलकुट की खुशबू, दही-चिवड़ा की बहार,

मुबारक हो आपको नए साल का पहला त्योहार

हैप्पी मकर संक्रांति

पतंगों की डोर से बांधे रिश्तों का प्यार,

खुशियां और समृद्धि से सजे आपका संसार,

गुड़-तिल की मिठास से मीठी हो हर बात,

मकर संक्रांति 2025 लाए जीवन में नई सौगात

Long Distance रिलेशनशिप को बचाने के लिए अपनाएं ये कारगार Tips

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×