टेलिकॉम कंपनियों का फिर सिरदर्द बना जिओ
NULL
04:02 PM Jun 13, 2017 IST | Desk Team
जिओ ने एक बार फिर बडी टेलिकॉम कंपनियों को दिया सदमा जिओ ने अपना फ्री समर ऑफर 309रुपय के शुल्क पर सारी अनलिमिटेड सुविधाएं दी हैं। ये ऑफर अब खत्म होने की तदात पर है, लेकिन जिओ ग्राहको के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि उदास नहीं होए जिओ ने फिर से एक नया ऑफर पेश किया है।
Advertisement
जिओ का यह नया ऑफर देश की दूसरी कंपनियों के लिए एक समस्या का कारण बन सकता है। और फिर से जिओ अपना हडकंप मंचा सकता है । जियो ने अपने ग्राहकों को 20 फीसदी ज्यादा डाटा देने का ऐलान किया है। लेकिन यह एक्सट्रा डाटा के आप तभी हक दार हो सकते है जब आप के पास जिओ लाइफ स्मार्टफोन होगा।
Advertisement